{“_id”:”67735ce680a0d17be900b563″,”slug”:”gurugram-bomb-blast-conspiracy-to-carry-out-blast-hatched-while-sitting-abroad-purpose-was-to-spread-terror-2024-12-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bomb blast: विदेश में बैठकर रची थी धमाके की साजिश… ये था मकसद; एसआईटी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Gurugram Bomb blast – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-29 के पब पर हुए बम धमाकों की जांच में एसआईटी जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, धमाके की साजिश विदेश में बैठकर रची गई थी। आरोपियों का मकसद दहशत फैलाना था।
Trending Videos
एसआईटी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि करीब दो साल पहले किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला रणबीर मलिक के संपर्क में सचिन आया था। मामले की जांच के दौरान उसकी मदद करने वाले सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
सेक्टर 29 में 10 दिसंबर की अल सुबह टॉय बॉक्स के बगल में सचिन नामक युवक ने दो ब्लास्ट किए थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसमें सभी सचिन की मदद करने वाले हैं। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि जींद के रहने वाले रणबीर मलिक की गोल्डी बराड़ से मित्रता है। किसान आंदोलन के दौरान उसकी भूमिका अहम थी। इस दौरान सचिन इनके संपर्क में आया था।
[ad_2]
Bomb blast: विदेश में बैठकर रची थी धमाके की साजिश… ये था मकसद; एसआईटी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा