in

BOI ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया: अब जमा पर 7.05% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub

BOI ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया:  अब जमा पर 7.05% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। अब 1 साल की FD पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज मिलेगा। ये नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम की FD पर लागू हुई हैं।

SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की इससे पहले हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है। SBI में अब 1 साल की FD कराने पर 6.70% ब्याज मिल रहा है। केनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी FD पर ब्याज दरों में कटौती की है। RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों भी FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।

FD कराते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सही टेन्योर चुनना जरूरी

FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए जाने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है।

2. एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा

यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।

3. 5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट

5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
BOI ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया: अब जमा पर 7.05% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

Chandigarh: डीजीपी के कार्यक्रम में टेंट लगवाने के नाम पर बनाए फर्जी बिल, लाखों की करवा दी पेमेंट Chandigarh News Updates

Chandigarh: डीजीपी के कार्यक्रम में टेंट लगवाने के नाम पर बनाए फर्जी बिल, लाखों की करवा दी पेमेंट Chandigarh News Updates

Sonipat News: कंबाइन से निकली चिंगारी से साढ़े चार एकड़ में जली गेहूं की फसल Latest Haryana News

Sonipat News: कंबाइन से निकली चिंगारी से साढ़े चार एकड़ में जली गेहूं की फसल Latest Haryana News