in

Boeing के CEO ने कैंसिल किया Airshow का प्लान, GE Aerospace ने भी इंवेस्टर डे को किया स्थगित Business News & Hub

Boeing के CEO ने कैंसिल किया Airshow का प्लान, GE Aerospace ने भी इंवेस्टर डे को किया स्थगित Business News & Hub
#

Air India Crash: अहमदाबाद से लंदन गैटविक के बीच गुरुवार दोपहर को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. यह एक कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अहमदाबाद पहुंची थी. फिर यहां से इसे लंदन जाना था. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे से महज 1.5 किलोमीटर (0.9 मील) दूर जाकर बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया. 

विमान में लगे थे इस कंपनी के इंजन

यह विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का था, जो हवाई जहाज से लेकर हेलीकॉप्टर, रॉकेट, सैटेलाइट और मिसाल बनाती है. दुनिया में कम से कम 150 देश इस कंपनी के बनाए गए एयरक्राफ्ट का ही इस्तेमाल करते हैं. इस एयरक्राफ्ट में GE Aerospace के इंजन लगे थे. यह भी एक अमेरिकी कंपनी है, जो एविएशन सेक्टर के लिए कई अलग-अलग तरह के इंजन बनाती है जैसे कि जेट इंजन, टर्बोप्रॉप इंजन वगैरह. 

Boeing के सीईओ ने अपनी ट्रिप की कैंसिल 

इस हादसे के बाद Boeing के सीईओ अगले हफ्ते पेरिस एयरशो की अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है और GE के डायरेक्टर ने भी इंवेस्टर डे को स्थगित कर दिया है. बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने गुरुवार शाम को कर्मचारियों को भेजे अपने एक मैसेज में कहा, उन्होंने और बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स की बॉस स्टेफनी पोप ने पेरिस एयरशो में शामिल होने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है. 16 जून से 20 जून तक ले बॉर्गेट में चलने वाला यह एयर शो ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है. इसमें एयरोस्पेस इंडस्ट्री से जुड़े स्टॉल लगाए जाते हैं, अलग-अलग देशों के विमानों की प्रदर्शनी की जाती है. एयरशो में एयरलाइंस कंपानियां एयरप्लेन्स के लिए ऑर्डर भी देती हैं.

17 जून को होना इंवेस्टर डे

जीई एयरोस्पेस ने भी इस शो से इतर 17 जून को निवेशक दिवस का प्लान बना था. कंपनी को इस दौरान अपने कुछ फाइनेंशियल अपडेट्स देने थे. इस दौरान कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति, भविष्य की योजनाओं, बिजनेस स्ट्रैटेजी को लेकर अपने इंवेस्टर्स से चर्चा करती है ताकि उन्हें कंपनी के कामकाज को लेकर सही जानकारी मिल सके. इन कंपनियों का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में वह भारत में अपनी टीम की मदद करने पर अपना फोकस रखेंगी ताकि जांच में मदद दी जा सके. 

हालांकि, इस दौरान पेरिस में होने वाले एयरशो में कारोबार होगा, लेकिन कुछ हाई प्रोफाइल प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनाउंसमेंट टाले जा सकते हैं. दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान के तौर पर कुछ ऑर्डर को लेकर घोषणाएं भी साल के आखिर तक टाली जा सकती है. 

ये भी पढ़ें:

‘मौत की उड़ान’ में सवार 242 लोगों में शामिल थे ये दो दिग्गज भी, परिवार संग जा रहे थे लंदन


Source: https://www.abplive.com/business/boeing-ceo-cancels-airshow-plan-ge-aerospace-also-postpones-investor-day-2961759

Six nuclear scientists killed in Israel attack on Iran: media Today World News

Six nuclear scientists killed in Israel attack on Iran: media Today World News

कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद? Health Updates

कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद? Health Updates