[ad_1]
आजकल क्विक कॉमर्स का जमाना है. अगर किसी को कोई सामान जल्दी चाहिए, लेकिन बाहर जाने का टाइम नहीं है तो क्विक कॉमर्स ऐप्स उनके काम आ सकती हैं. इन ऐप्स पर यूजर्स घर बैठे-बैठे रसोई के सामान से लेकर महंगे से महंगा फोन तक ऑर्डर कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में वह ऑर्डर डिलीवर हो जाता है. आज 5 ऐसी ही क्विक कॉमर्स ऐप्स के बारे में जानते हैं, जो मिनटों में ऑर्डर डिलीवर कर रही हैं.
Swiggy Instamart
रसोई के सामान से लेकर स्नैक्स तक, यह कुछ ही मिनटों में ऑर्डर डिलीवर कर देती है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में इनकी सर्विस और भी तेज है. अगर कोई इसकी अलग ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहता तो स्विगी ऐप से भी इस पर ऑर्डर प्लेस किया जा सकता है.
Blinkit
खिलौने से लेकर इंपोर्टेड चॉकलेट तक, यहां सब उपलब्ध है. लोकेशन के हिसाब से यह भी कुछ ही मिनटों में ऑर्डर डिलीवर करती है. इसमें यूजर्स को ऑर्डर हिस्ट्री डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलता है.
Big Basket Now
इस पर भी कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है. मुख्य तौर पर इसकी पहचान ग्रॉसरी और फल-सब्जियों की क्विक डिलीवरी से जुड़ी हुई है. इसकी खास बात यह है कि यह बाकी कंपनियों की तुलना में अधिक शहरों में अपनी सर्विस देती है.
Zepto
Zepto भी अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है और इस पर भी ढेर सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध है. लोकेशन के आधार पर यह 10 मिनट के भीतर डिलीवरी की सुविधा देती है. कंपनी की पॉलिसी के तहत आप बिना किसी सवाल-जवाब के प्रोडक्ट रिटर्न कर सकते हैं.
Dunzo Daily
चाहे राशन का सामान मंगवाना हो या फल और सब्जियां, Dunzo Daily कई लोगों की पहली पसंद है. क्विक कॉमर्स से पहले यह हाइपर-लोकल डिलीवरी के बिजनेस में थी. यानी इससे एक जगह से दूसरी जगह सामान भेजा और मंगवाया जा सकता है. यह कंपनी दो सर्विसेस प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें-
क्या आपके पास आया है फ्री रिचार्ज का SMS? भूलकर भी न करें भरोसा, TRAI ने बताया है स्कैम
[ad_2]
Blinkit से लेकर Zepto तक, पैसा और समय दोनों बचाती हैं ये क्विक कॉमर्स ऐप्स, देखें लिस्ट