in

Blinkit वाला पहुंचा या नहीं? अब ऐप नहीं, नोटिफिकेशन बताएगा, आ गया Android 16 का नया फीचर Today Tech News

Blinkit वाला पहुंचा या नहीं? अब ऐप नहीं, नोटिफिकेशन बताएगा, आ गया Android 16 का नया फीचर Today Tech News

[ad_1]

अगर आप भी बार-बार ऐप खोलकर यह चेक करते रहते हैं कि आपका ऑर्डर या कैब कहां तक पहुंची है, तो आपके लिए खुशखबरी है. गूगल ने अपना लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम Android 16 लॉन्च कर दिया है और इसमें कई कमाल के फीचर्स जुड़ गए हैं. सबसे शानदार बदलाव यह है कि अब आपको Blinkit, Zepto, Zomato या Uber जैसी ऐप्स से जुड़ी लाइव अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन में मिलेंगी. यानी ऐप बार-बार खोलने की झंझट खत्‍म!

Blinkit वाला कितना दूर है, अब नोटिफिकेशन बताएगा

नए एंड्रॉयड 16 में जो फीचर सबसे ज्‍यादा चर्चा में है, वो है “रियल टाइम नोटिफिकेशन अपडेट्स”. जब आप कोई फूड डिलीवरी या कैब बुक करते हैं, तो अब यह जानकारी आपको नोटिफिकेशन में ही मिल जाएगी कि डिलीवरी बॉय या ड्राइवर कहां तक पहुंचा है. इससे बार-बार ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह फीचर यूजर एक्सपीरियंस को काफी आसान और तेज बना देगा.

स्कैम कॉल्स और खतरनाक ऐप्स से मिलेगी सुरक्षा

Android 16 में सुरक्षा को भी पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है. “एडवांस्ड प्रोटेक्शन” नाम का फीचर अब आपको स्कैम कॉल्स, हानिकारक ऐप्स और ऑनलाइन थ्रेट्स से बचाएगा. इसके साथ ही, एक ही ऐप से आने वाले ढेर सारे नोटिफिकेशन अब ग्रुप में दिखेंगे, जिससे स्क्रीन पर कम क्लटर होगा.

डेस्कटॉप जैसा एक्सपीरियंस मोबाइल पर

नया अपडेट एक और जबरदस्‍त बदलाव लेकर आया है, “डेस्कटॉप विंडोइंग”. इसकी मदद से यूजर्स एक ही स्क्रीन पर कई ऐप्स की विंडो खोल सकेंगे, कुछ-कुछ वैसा ही जैसे लैपटॉप या कंप्‍यूटर पर होता है. यह फीचर शुरुआत में सीमित डिवाइसेज में आएगा, लेकिन भविष्‍य में टैबलेट्स और फोन्‍स को एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करके डेस्कटॉप जैसा अनुभव लेने का मौका मिलेगा.

HDR स्‍क्रीनशॉट और ज्‍यादा प्रोडक्टिविटी

एंड्रॉयड 16 में अब आप एचडीआर क्वालिटी में स्क्रीनशॉट भी ले पाएंगे. खासकर टैबलेट यूजर्स के लिए यह अपडेट काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इसमें मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी को लेकर काफी सुधार किए गए हैं.

किन फोन्‍स में सबसे पहले मिलेगा Android 16

अगर आपके पास Pixel फोन है, तो आपके लिए खुशखबरी है. फिलहाल यह नया अपडेट Google Pixel सीरीज के लिए उपलब्ध है. इनमें Pixel 6, 6a, 6 Pro, Pixel 7, 7a, 7 Pro, Pixel 8, 8a, 8 Pro, Pixel Fold और Pixel Tablet शामिल हैं. इसके अलावा Pixel 9 और उसकी नई वैरिएंट्स में भी Android 16 मिलेगा.

जल्‍द ही सैमसंग, OnePlus, OPPO, Vivo और Xiaomi जैसी कंपनियां भी अपने फोन के लिए यह अपडेट रोलआउट कर सकती हैं. गूगल की अगली Pixel सीरीज में Android 16 पहले से इंस्टॉल मिलेगा.

Android 16 सिर्फ एक अपडेट नहीं, बल्कि मोबाइल यूजर एक्सपीरियंस को एक नया मोड़ देने जा रहा है. अब फूड डिलीवरी या कैब सर्विस ट्रैक करने के लिए ऐप खोलने की जरूरत नहीं, सब कुछ नोटिफिकेशन में मिलेगा. सिक्योरिटी मजबूत हुई है और टैबलेट्स की प्रोडक्टिविटी को भी बूस्ट मिलेगा. अगर आपके पास Pixel डिवाइस है, तो नया अपडेट तुरंत चेक करिए, आपका फोन पहले से स्मार्ट हो चुका है.

[ad_2]
Blinkit वाला पहुंचा या नहीं? अब ऐप नहीं, नोटिफिकेशन बताएगा, आ गया Android 16 का नया फीचर

आद जालंधर आएंगे सीएम मान और केजरीवाल:  ​​​​​​​बर्ल्टन पार्क में स्पोर्ट्स हब का करेंगे उद्घाटन, 77.77 करोड़ का प्रोजेक्ट – Jalandhar News Chandigarh News Updates

आद जालंधर आएंगे सीएम मान और केजरीवाल: ​​​​​​​बर्ल्टन पार्क में स्पोर्ट्स हब का करेंगे उद्घाटन, 77.77 करोड़ का प्रोजेक्ट – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Success Story: छोटे से कस्‍बे की बेटी का कमाल, पिता टीचर, बनी राष्ट्रपति की पहली ADC Haryana News & Updates

Success Story: छोटे से कस्‍बे की बेटी का कमाल, पिता टीचर, बनी राष्ट्रपति की पहली ADC Haryana News & Updates