in

Blinkit की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस पर पीयूष गोयल ने कह दी ये बात Business News & Hub

Blinkit की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस पर पीयूष गोयल ने कह दी ये बात Business News & Hub

[ad_1]

Blinkit Ambulance Service: क्विक कॉमर्स सर्विस प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने 2 जनवरी, गुरुवार को इस सेक्टर में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस को लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग सायबर सिटी गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ किया. अब इस पर देश के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कमेंट किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह देश के कानून का पालन कर रही है. 

पीयूष गोयल ने ब्लिंकिट से कही ये बात

दिल्ली में रिपोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत ब्लिंकिट को यह ध्यान में रखना होगा कि कंपनी  सभी अन्य कानूनी आवश्यकताओं का उचित ढंग से पालन करे. सामचार एजेंसी एएनआई ने पीयूष गोयल के हवाले से कहा, ”एम्बुलेंस सर्विस या दवाइयों की डिलीवरी को लेकर मेरा ब्लिंकिट से बस यही कहना है कि ऐसा करने की दिशा में कंपनी कानून का पालन करें और जो अन्य सभी कानूनी आवश्यकताएं हैं उनका भी उचित ढंग से ध्यान रखा जाए.” 

गुरुग्राम में लॉन्च हुई सर्विस

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपने ऑफिशियल एक्स पर 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस लॉन्च होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए कहा, ”हम अपने शहरों में क्विक और रिलायबल एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइड करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठाने जा रहे हैं.” 

उन्होंने लिखा, ”आज से पांच एम्बुलेंस गुरुग्राम की सड़कों पर होंगी. जैसे-जैसे हम अपनी सर्विस का विस्तार दूसरे इलाकों में करते जाएंगे, आपको ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.”

ब्लिंकिट एम्बुलेंस के फीचर्स

ब्लिंकिट एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉनिटर, स्ट्रेचर जैसे जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स के साथ कई दूसरी चीजें भी होंगी, जिनका इस्तेमाल इमरजेंसी में ट्रीटमेंट के दौरान किया जाता है. ढींडसा ने कहा, ”हमारे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन के साथ-साथ जरूरी लाइफ सेविंग्स इक्विपमेंट्स हैं. इसके अलावा, हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा, जो इमरजेंसी के वक्त तुरंत सर्विस देंगे.” 

‘कंपनी का मकसद मुनाफा कमाना नहीं’

अलबिंदर ने यह भी कहा, ”हमारा मकसद मुनाफा बनाना नहीं, बल्कि बेहद किफायती कॉस्ट पर कस्टमर्स को ये सर्विस उपलब्ध कराना है. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए इस गंभीर समस्या को हल करने में हम निवेश करेंगे.” उन्होंने बताया कि, ”हम इस सर्विस को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और नया है.” उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी का लक्ष्य अगले दो सालों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है. इसी के साथ उन्होंने नागरिकों से एम्बुलेंस को रास्ता देने की अपील करते हुए कहा, आप नहीं जानते कि आप कब किसी की जान बचा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

इस वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी गिरकर 6 फीसदी तक आएगी, नोमुरा ने रिपोर्ट में दिया बड़ा अनुमान



[ad_2]
Blinkit की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस पर पीयूष गोयल ने कह दी ये बात

Brazil says 2024 was its hottest year on record Today World News

Brazil says 2024 was its hottest year on record Today World News

Gurugram News: विवाहिता से दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, अदालत ने लिया संज्ञान  Latest Haryana News

Gurugram News: विवाहिता से दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, अदालत ने लिया संज्ञान Latest Haryana News