in

Blast In Sirsa: मामले की जांच के लिए एसआईटी जाएगी पंजाब, खंगालेगी आरोपियों की कुंडली Latest Haryana News

Blast In Sirsa: मामले की जांच के लिए एसआईटी जाएगी पंजाब, खंगालेगी आरोपियों की कुंडली Latest Haryana News

[ad_1]

हमले के लिए विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश में एसआईटी अमृतसर जाएगी। साथ में पकड़े गए आरोपियों को भी ले जाएगी।



एसआईटी जांच के लिए जाएगी पंजाब
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर



विस्तार


महिला थाने पर विस्फोटक हमले के मामले में एनआईए टीम की वापसी के बाद अब एसआईटी की जांच पंजाब पर टिकी है। हमले के लिए विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश में एसआईटी अमृतसर जाएगी। साथ में पकड़े गए आरोपियों को भी ले जाएगी। रविवार को भी एसआईटी मामले की गहनता से जांच में जुटी रही। इससे पहले दो दिन तक घटनास्थल के अलावा गांव खारिया से लेकर सिरसा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक की निशानदेही की जा चुकी है। शनिवार रात आरोपी सुशील के किराये के मकान से मिली संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए पंचकूला लैब भेजा गया है। ताकि पता चल सके कि विस्फोटक है या कुछ अन्य।

Trending Videos

सूत्र बताते हैं कि एसआईटी पकड़े गए युवकों के पंजाब कनेक्शन पर फोकस कर रही है। टीम खारिया के युवकों के बार-बार अमृतसर जाने के रिकॉर्ड की जांच करेगी। वे अमृतसर किसके पास रुकते थे और किससे मिलते थे। कहां पर उनका कनेक्शन था। इन सबकी जांच की जाएगी। जांच में यह सामने आया है कि विस्फोटक हमला विदेश में बैठे हैंडलर के माध्यम से करवाया गया। उसने पंजाब के एक युवक को इसका जिम्मा सौंपा था। उसने ही पकड़े गए आरोपियों को विस्फोटक उपलब्ध करवाया और हमले की पूरी साजिश रची।

 

[ad_2]
Blast In Sirsa: मामले की जांच के लिए एसआईटी जाएगी पंजाब, खंगालेगी आरोपियों की कुंडली

पंजाब में पारा 2.9 डिग्री पहुंचा: आज से दो दिन सात जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, अब और गिरेगा न्यूनतम पारा Chandigarh News Updates

पंजाब में पारा 2.9 डिग्री पहुंचा: आज से दो दिन सात जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, अब और गिरेगा न्यूनतम पारा Chandigarh News Updates