in

BJP से लेकर SP-कांग्रेस तक…सबके हथियार तैयार! UP उप-चुनाव के लिए कहां कौन किसका सिपाहसलार Politics & News

BJP से लेकर SP-कांग्रेस तक…सबके हथियार तैयार! UP उप-चुनाव के लिए कहां कौन किसका सिपाहसलार Politics & News

[ad_1]

आम चुनाव 2024 में सपा से हार के यूपी बीजेपी के लिए उप-चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. ऐसे में राज्य में सत्तारूढ़ दल की ओर से इन बाई पोल्स के लिए 30 मंत्रियों और 15 सीनियर नेताओं (केयरटेकर/पालकों) की तैनाती की गई है.

अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूपी बीजेपी ने 15 केयरटेकर नियुक्त किए हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र (हर एक विस सीट पर तीन मंत्री) असाइन किए हैं.

अंग्रेजी अखबार ‘दि इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूपी बीजेपी ने 15 केयरटेकर नियुक्त किए हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र (हर एक विस सीट पर तीन मंत्री) असाइन किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट में आगे यह भी जानकारी दी गई कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों में अपने सहयोगियों आरएलडी (मीरापुर) और निषाद पार्टी (मझावां और कटेहरी) की ओर से लड़ी गई तीन सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट में आगे यह भी जानकारी दी गई कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों में अपने सहयोगियों आरएलडी (मीरापुर) और निषाद पार्टी (मझावां और कटेहरी) की ओर से लड़ी गई तीन सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

बीजेपी से इतर कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारियों के नामों का ऐलान किया, जबकि सपा ने फिलहाल सिर्फ छह सीटों पर प्रभारी घोषित किए. सोमवार (12 अगस्त, 2024) को दोनों दलों की ओर से इनके नामों का ब्यौरा साझा किया गया. अब जानते हैं कि किस सीट पर किसे किसने जिम्मेदारी है.

बीजेपी से इतर कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारियों के नामों का ऐलान किया, जबकि सपा ने फिलहाल सिर्फ छह सीटों पर प्रभारी घोषित किए. सोमवार (12 अगस्त, 2024) को दोनों दलों की ओर से इनके नामों का ब्यौरा साझा किया गया. अब जानते हैं कि किस सीट पर किसे किसने जिम्मेदारी है.

कटेहरी (अंबेडकर नगर): बीजेपी की ओर से तीन मंत्रियों की तैनाती की गई है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है, जबकि कांग्रेस की ओर से उप-चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के जिम्मे है.

कटेहरी (अंबेडकर नगर): बीजेपी की ओर से तीन मंत्रियों की तैनाती की गई है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है, जबकि कांग्रेस की ओर से उप-चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के जिम्मे है.

करहल (मैनपुरी):  बीजेपी ने इस क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज के साथ जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल को सौंपी है. सपा ने प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को चुना है और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके रामनाथ सिकरवार को इंचार्ज बनाया है.

करहल (मैनपुरी): बीजेपी ने इस क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज के साथ जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल को सौंपी है. सपा ने प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को चुना है और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके रामनाथ सिकरवार को इंचार्ज बनाया है.

मिल्कीपुर (अयोध्या):  बीजेपी से मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा के साथ एमएलसी अवनीश कुमार सिंह और वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पासी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. सपा से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद और विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर सीट (अयोध्या) के प्रभारी बनाए गए हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को प्रभारी का काम सौंपा गया है.

मिल्कीपुर (अयोध्या): बीजेपी से मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा के साथ एमएलसी अवनीश कुमार सिंह और वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पासी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. सपा से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद और विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर सीट (अयोध्या) के प्रभारी बनाए गए हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को प्रभारी का काम सौंपा गया है.

मीरापुर (मुजफ्फरनगर): बिजनौर के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिसौदिया और रालोद के अनिल कुमार सहित तीन मंत्री यहां जिम्मेदारी संभालेंगे. कांग्रेस ने सांसद इमरान मसूद को प्रभारी बनाया है.

मीरापुर (मुजफ्फरनगर): बिजनौर के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिसौदिया और रालोद के अनिल कुमार सहित तीन मंत्री यहां जिम्मेदारी संभालेंगे. कांग्रेस ने सांसद इमरान मसूद को प्रभारी बनाया है.

गाजियाबाद:  बीजेपी की ओर से यहां तीन मंत्री यहां लगाए गए हैं, जबकि कांग्रेस ने सांसद तनुज पुनिया को उप-चुनाव प्रभारी बनाया है.

गाजियाबाद: बीजेपी की ओर से यहां तीन मंत्री यहां लगाए गए हैं, जबकि कांग्रेस ने सांसद तनुज पुनिया को उप-चुनाव प्रभारी बनाया है.

मझवां (मिर्जापुर): बीजेपी की तरफ से चार मंत्रियों की तैनाती की गई है, जबकि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को प्रभारी तो कांग्रेस ने विधायक वीरेंद्र चौधरी को यह जिम्मेदारी दी है.

मझवां (मिर्जापुर): बीजेपी की तरफ से चार मंत्रियों की तैनाती की गई है, जबकि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को प्रभारी तो कांग्रेस ने विधायक वीरेंद्र चौधरी को यह जिम्मेदारी दी है.

सीसामऊ (कानपुर नगर): उप-चुनाव के लिए इस क्षेत्र में सपा विधायक राजेंद्र कुमार को प्रभारी तो कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को इंचार्ज बनाया गया.

सीसामऊ (कानपुर नगर): उप-चुनाव के लिए इस क्षेत्र में सपा विधायक राजेंद्र कुमार को प्रभारी तो कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को इंचार्ज बनाया गया.

खैर (अलीगढ़):  कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार रावत को इंचार्ज बनाया गया है.

खैर (अलीगढ़): कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार रावत को इंचार्ज बनाया गया है.

फूलपुर (प्रयागराज):  सपा ने राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज को तो कांग्रेस ने पार्टी सांसद उज्जवल रमण सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.

फूलपुर (प्रयागराज): सपा ने राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज को तो कांग्रेस ने पार्टी सांसद उज्जवल रमण सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.

कुंदरकी (मुरादाबाद): बीजेपी ने यहां चार मंत्री तैनात किए और कांग्रेस ने सांसद राकेश राठौड़ को प्रभारी बनाया है.

कुंदरकी (मुरादाबाद): बीजेपी ने यहां चार मंत्री तैनात किए और कांग्रेस ने सांसद राकेश राठौड़ को प्रभारी बनाया है.

सपा और कांग्रेस इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के सहयोगी हैं और दोनों ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. माना जा रहा है कि इन 10 सीटों का उपचुनाव भी दोनों पार्टियों साथ मिलकर ही लड़ेंगी.

सपा और कांग्रेस इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के सहयोगी हैं और दोनों ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. माना जा रहा है कि इन 10 सीटों का उपचुनाव भी दोनों पार्टियों साथ मिलकर ही लड़ेंगी.

Published at : 13 Aug 2024 10:09 AM (IST)

चुनाव 2024 फोटो गैलरी

चुनाव 2024 वेब स्टोरीज

[ad_2]
BJP से लेकर SP-कांग्रेस तक…सबके हथियार तैयार! UP उप-चुनाव के लिए कहां कौन किसका सिपाहसलार

Kamala Harris ‘brings back joy’, Donald Trump talks of ‘bad things’ to set U.S. poll stage Today World News

Kamala Harris ‘brings back joy’, Donald Trump talks of ‘bad things’ to set U.S. poll stage Today World News

भारती-एंटरप्राइजेज यूके के ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी:  करीब 34 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है यह डील Business News & Hub

भारती-एंटरप्राइजेज यूके के ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी: करीब 34 हजार करोड़ रुपए में हो सकती है यह डील Business News & Hub