in

BJP खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP बनाएगी चौथी बार सरकार! कल आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का नत Politics & News

BJP खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP बनाएगी चौथी बार सरकार! कल आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का नत Politics & News
#

[ad_1]

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार (8 फरवरी 2025) को होगी, जिससे यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी सरकार बनाएगी. पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की उम्मीद कर रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को 60.54 फीसदी वोट पड़े. 

#

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा. हर निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों की गिनती करेंगे.

मतगणना और परिणाम की घोषणा

  • 8 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होगी.
  • सुबह 8 बजे तक शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है.
  • अंतिम परिणाम करीब शाम 6 बजे तक जारी होगा.
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और results.eci.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा.

AAP ने बीजेपी लगाया विधायकों को खरीदने का आरोप

मतगणना से पहले दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नतीजों से पहले शुक्रवार (6 फरवरी 2025) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई थी. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले AAP के 7 विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है. इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कुछ एग्जिट पोल में किसी पार्टी को 55 से अधिक सीटें मिल रही हैं, तो फिर हमारे उम्मीदवारों को तोड़ने के लिए फोन क्यों किए जा रहे हैं?

दिल्ली में चुनाव आयोग और प्रशासन मतगणना को लेकर सतर्क है. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, जहां 24 घंटे तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है. राजधानी के 19 स्थानों पर कुल स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्ट्रांग रूम शामिल है. इस चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों में हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिला, जिसमें AAP, बीजेपी और कांग्रेस के प्रमुख नेता आमने-सामने थे.

नई दिल्ली विधानसभा

  • अरविंद केजरीवाल (AAP) : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी का चेहरा
  • #
  • प्रवेश वर्मा (BJP) : दिग्गज बीजेपी नेता
  • संदीप दीक्षित (कांग्रेस) : पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता

कालकाजी विधानसभा

  • आतिशी (AAP) : दिल्ली की मौजूदा सीएम
  • अलका लांबा (कांग्रेस) : पहले AAP की सदस्य थीं, अब कांग्रेस में हैं.
  •  रमेश बिधूड़ी (बीजेपी): दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. अपने भाषणों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं.

जंगपुरा विधानसभा

  • मनीष सिसोदिया (AAP): पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के दूसरे नंबर के नेता
  • तरविंदर सिंह मारवाह (बीजेपी) : बीजेपी के मजबूत स्थानीय नेता
  • फरहदसूरी (कांग्रेस) :  वरिष्ठ कांग्रेस नेता

शकूर बस्ती विधानसभा

  • सत्येंद्र जैन (AAP) : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता
  • करनैल सिंह (बीजेपी): स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाले बीजेपी उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: 26 लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये किए अटैच, प्रवर्तन निदेशालय ने इस कंपनी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

[ad_2]
BJP खत्म करेगी 27 साल का सूखा या AAP बनाएगी चौथी बार सरकार! कल आएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का नत

Hamas releases names of three hostages to be freed on February 8, 2025 Today World News

Hamas releases names of three hostages to be freed on February 8, 2025 Today World News

चीन के पास जाकर रोया पाकिस्तान, जरदारी ने शी जिनपिंग के सामने उठाया कश्मीर का मुद्दा – India TV Hindi Today World News

चीन के पास जाकर रोया पाकिस्तान, जरदारी ने शी जिनपिंग के सामने उठाया कश्मीर का मुद्दा – India TV Hindi Today World News