in

BJP कार्यकर्ता ने की अपने ऑफिस में आत्महत्या, CM के कानूनी सलाहकार को बताया जिम्मेदार – India TV Hindi Politics & News

BJP कार्यकर्ता ने की अपने ऑफिस में आत्महत्या, CM के कानूनी सलाहकार को बताया जिम्मेदार – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
BJP कार्यकर्ता विनय के.एस और मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ए.एस. पोन्नाना

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने ऑफिस में आज सुबह-सुबह अपनी जान दे दी है, साथ ही अपने मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ए.एस. पोन्नाना को बताया है। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट में मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार का जिक्र किया, साथ ही बताया कि उसे ए.एस. पोन्नाना ने किस कदर परेशान किया।

निजी कार्यालय में लगाई फांसी 

यह घटना बेंगलुरु के नागवारा में घटी जब बीजेपी कार्यकर्ता विनय के.एस ने आज सुबह अपने निजी कार्यालय में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। खुदकुशी से पहले विनय ने व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने राजनीतिक प्रताड़ना और सोशल मीडिया में बदनाम किए जाने से आहत होकर अपनी जान देने की वजह बताई। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ने एक राजनीति रंजिश के तहत काफी परेशान किया।

पुलिस पर भी लगाए ये आरोप

विनय ने अपने सुसाइड नोट में, उन पर हुई FIR को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि  उन्हें “कोडगु समस्या और सुझाव” व्हाट्सएप ग्रुप में किसी और सदस्य की पोस्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था, विनय इस ग्रुप के एडमिन थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ए.एस. पोन्नाना और स्थानीय कांग्रेस नेता थेनिरा महेना उनकी मौत के लिए सीधे तौर जिम्मेदार बताया।

सुसाइड नोट में क्या लिखा? 

सुसाइट में बीजेपी कार्यकर्ता विनय के.एस ने लिखा,”सभी को मेरा अंतिम प्रणाम, मैं विनय के एस हूं, मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित एफआईआर दर्ज की गई थी, और मुझे एक बदमाश करार दिया गया था। थेनिरा महेना, जिन्होंने राजनीतिक द्वेष के कारण मेरे जीवन के साथ खेला, मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। मुझे जमानत मिलने के बाद भी, मडिकेरी पुलिस ने मेरे दोस्तों और चचेरे भाइयों को जांच के नाम पर परेशान किया, एक कांस्टेबल ने यहां तक ​​कहा कि यह सब विराजपेट के विधायक पोन्नन्ना के आदेश पर हुआ था।”

आगे लिखा, “मैंने बस एक वॉयस नोट भेजा और स्पष्टीकरण मांगा। फिर भी, मुझे अपराधी करार दे दिया गया, जबकि मूल प्रेषक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।” आगे बीजेपी पार्टी से आग्रह किया कि उसके परिवार का ध्यान रखें। उसने लिखा, “मेरा भाजपा परिवार से निवेदन है कि कृपया मेरी मां, पत्नी और बेटी का ख्याल रखें, उनकी आर्थिक मदद करें”

विनय ने सुसाइड नोट के अंत में उन लोगों का धन्यवाद किया जो इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहे और अपने परिवार को सीधे अलविदा न कह पाने के कारण दुख व्यक्त किया।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, विनय को हाल ही में मडिकेरी शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था, आरोप था कि व्हाट्सएप पोस्ट में विनय ने कांग्रेस विधायक और CM के कानूनी सलाहकार एएस पोन्नाना का मजाक उड़ाया। मडिकेरी के एक स्थानीय कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

कर्नाटक गृहमंत्री ने कही ये बात

गृह मंत्री G परमेश्वर ने कहा, “पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज हो रहा है, DCP जांच करेंगे, सारी बातें सामने आ जाएंगी, व्हाट्सएप पर डाली गई हर पोस्ट सही हो ये जरूरी नहीं है, इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है। उनकी मौत का कारण जो भी रहा हो, अब जब जांच होगी तो ये भी बात सामने आ जाएगी कि इस कार्रवाई की जरूरत क्या थी, इस प्रकरण में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।” 

कौन हैं ए.एस. पोन्नाना?

जानकारी दे दें कि ए.एस. पोन्नाना विराजपेट विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं, साथ ही वे कर्नाटक हाईकोर्ट के बड़े वकील भी हैं। इसके अलावा, वे कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कानूनी सलाहकार भी हैं। उनकी संपत्ति चुनावी एफिडेविट के मुताबिक कुल 30.3 करोड़ बताई गई है।

ये भी पढ़ें:

दोनों सदनों से पास ‘वक्फ विधेयक’ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, इसके पीछे की पार्टी ने बताई वजह?

शेख ने EMI पर खरीदा 70 हजार का IPhone, पिता ने डांटा तो लगा ली फांसी

 

Latest India News



[ad_2]
BJP कार्यकर्ता ने की अपने ऑफिस में आत्महत्या, CM के कानूनी सलाहकार को बताया जिम्मेदार – India TV Hindi

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, जानें वे सभी 16 बिल जो पारित किये गए – India TV Hindi Politics & News

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, जानें वे सभी 16 बिल जो पारित किये गए – India TV Hindi Politics & News

पहले चोरी फिर सीनाजोरी! मैकेनिक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक बोनट पर घसीटता ले गया चालक, VIDEO आया सामने Haryana News & Updates

पहले चोरी फिर सीनाजोरी! मैकेनिक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक बोनट पर घसीटता ले गया चालक, VIDEO आया सामने Haryana News & Updates