in

Bitcoin में 14 साल पहले लगाए होते सिर्फ 5 रुपये तो आज होते 84 लाख से अधिक के मालिक, जानें कैसे – India TV Hindi Business News & Hub

Bitcoin में 14 साल पहले लगाए होते सिर्फ 5 रुपये तो आज होते 84 लाख से अधिक के मालिक, जानें कैसे  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE बिटकॉइन

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से Bitcoin के भाव में शानदार तेजी दर्ज की जा रही है। दरअसल, ट्रंप को बिटकॉइन का हिमायती माना जाता है। इसके चलते ट्रंप की जीत के बाद से तमाम क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार तेजी है। डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक पॉल एटकिन्स को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (यूएस एसईसी) का अगला प्रमुख के तौर पर नॉमिनेट किया है। इसके बाद से बिटकॉइन में शानदा तेजी जारी है। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे 14 सालोंं में बिटक्वाइन के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अगर आप 2010 में सिर्फ 46 रुपये लगाए होते तो आज 84 लाख रुपये से अधिक के मालिक होते। 

बिटकॉइन का $1,00,000 तक पहुंचने का सफर 

  • 2009–2015: 2009 में बिटकॉइन को बिना किसी शुरुआती मौद्रिक मूल्यपेश किया गया था। अक्टूबर 2010 में पहली बार कीमत $0.10 को पार कर गई थी। जून 2011: बिटकॉइन $29.60 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। 2013: नवंबर तक कीमत बढ़कर $1,000 हो गई।
  • 2016–2020: 2017: बिटकॉइन मई में 2,000 डॉलर को पार कर गया और दिसंबर तक 19,188 डॉलर तक पहुंच गया। 2020: में बिटकॉइन 7,161 डॉलर से बढ़कर 28,993 डॉलर पर बंद हुआ, जो वर्ष के लिए 416% की वृद्धि थी।
  • 2024: मार्च 2024: बिटकॉइन स्पॉट ETF को SEC की मंजूरी मिलने के बाद बिटकॉइन ने $70,000 का आंकड़ा पार कर गया। नवंबर 2024 में ट्रम्प के फिर से चुने जाने के बाद, बिटकॉइन $80,000 तक पहुंच गया और जल्द ही $91,000 से ऊपर चला गया। 5 दिसंबर, 2024: ट्रम्प के रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व” और क्रिप्टो-फ्रेंडली विनियमन स्थापित करने के वादों के कारण बिटकॉइन ने $1,00,000 के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया। 

कैसे 5 रुपये लगाकार आज 84 लाख रुपये से अधिक के मालिक होते? 

आपको बता दें कि साल 2010 में एक बिटकॉइन की कीमत 0.10 डॉलर थी। वहीं? 2010 में 1 डॉलर का भाव करीब 46 रुपये था। इस तरह 0.10 डॉलर की कीमत भारतीय रुपये में 4.6 रुपये हुई। आज 1 डॉलर की कीमत 84.60 रुपये पहुंच गई है। वहीं, 1 बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार निकल गई है। अगर हम बिटकॉइन की कीमत 1 लाख डॉलर की मान लें तो आज उसकी वैल्यू 84,73,750 रुपये हो गई। यानी आप ​84 लाख रुपये से अधिक के मालिक हो गए हैं। 

Latest Business News



[ad_2]
Bitcoin में 14 साल पहले लगाए होते सिर्फ 5 रुपये तो आज होते 84 लाख से अधिक के मालिक, जानें कैसे – India TV Hindi

Rohtak News: पीर बोहदी के पास वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा  Latest Haryana News

Rohtak News: पीर बोहदी के पास वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा Latest Haryana News

Hisar News: सीजन की सबसे ठंडी रही बुधवार की रात, 9 दिसंबर को बारिश के आसार  Latest Haryana News

Hisar News: सीजन की सबसे ठंडी रही बुधवार की रात, 9 दिसंबर को बारिश के आसार Latest Haryana News