in

BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने साझा किया 21 सूत्रीय एक्शन प्लान – India TV Hindi Today World News

BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने साझा किया 21 सूत्रीय एक्शन प्लान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : @NARENDRAMODI X
BIMSTEC शिखर सम्मेलन

BIMSTEC summit: थाईलैड की राजधानी बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में भारत समेत 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने BIMSTEC को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इसे क्षेत्रीय सहयोग का एक मजबूत मंच बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए है। बैंकॉक में हो रहे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने 21 प्वाइंट्स के एक्शन प्लान का जिक्र किया है।

युवा करेंगे नेतृत्व

BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सामूहिक रूप से BIMSTEC को सक्रिय करेंगे और हमारे युवा ही इसका नेतृत्व करेंगे।

BIMSTEC को करीब लाएंगे सांस्कृतिक संबंध 

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि संस्कृति जैसी कुछ चीजें आपस में जोड़ती हैं। आशा है कि सांस्कृतिक संबंध BIMSTEC को और भी करीब लाएंगे।

सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि BIMSTEC में क्षमता निर्माण ढांचे का एक शानदार उदाहरण बनने की क्षमता है। हम सभी एक दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। 

पीएम मोदी ने रखा बड़ा प्रस्ताव

BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि क्षेत्रीय समूह की भुगतान प्रणालियों के साथ यूपीआई को जोड़ने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने ‘बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की स्थापना करने और हर साल ‘बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन’ आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा।

‘बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया

BIMSTEC एक क्षेत्रीय पहल है जिसमें भारत के पड़ोसी देश थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। थाईलैंड की ओर से आयोजित BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता भाग ले रहे हैं। BIMSTEC  शिखर सम्मेलन में ‘बैंकॉक विजन 2030’ को अपनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी और बांग्लादेश के प्रशासक मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में मुलाकात, क्या रिश्ते सुधरेंगे?

BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात, कहा ‘मुश्किल वक्त में म्यांमार के साथ है भारत’

#

Latest World News



[ad_2]
BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने साझा किया 21 सूत्रीय एक्शन प्लान – India TV Hindi

शरीर में कभी नहीं होगी पानी की कमी, रोजाना खाएं ये पानी से भरपूर फ्रूट्स Health Updates

शरीर में कभी नहीं होगी पानी की कमी, रोजाना खाएं ये पानी से भरपूर फ्रूट्स Health Updates

हिसार में पशु चारा टाल संचालक हमला: 5 नकाबपोशों ने व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़े, सीसीटीवी में वारदात हुई रिकॉर्ड  Latest Haryana News

हिसार में पशु चारा टाल संचालक हमला: 5 नकाबपोशों ने व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़े, सीसीटीवी में वारदात हुई रिकॉर्ड Latest Haryana News