in

Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन को नहीं करेगा रिप्लेस – India TV Hindi Today Tech News

Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन को नहीं करेगा रिप्लेस – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : FILE
बिल गेट्स

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से दुनियाभर के लाखों लोगों की नौकरी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। हर सेक्टर में एआई के आने के बाद से कंपनियां लोगों की छंटनी कर रही है। खास तौर पर 2022 में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से एआई का नया युग प्रारंभ हो गया है। जेनरेटिव एआई के इस दौर में ChatGPT के अलावा Google Gemini, Microsoft Copilot, DeepSeek जैसे खिलाड़ी ने भी एंट्री कर ली हैं।

इन तीन प्रोफेशन वालों की नहीं जाएगी नौकरी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक बिल गेट्स ने कहा है कि एआई लाख तरक्की क्यों न कर ले, लेकिन तीन प्रोफेशन में ये लोगों की नौकरियां नहीं खा सकता है। पिछले महीने ही बिल गेट्स ने यह भी दावा किया था कि आने वाले कुछ सालों में एआई इंसानों को कई प्रोफेशन में रिप्लेस कर देगा। इस टेक्नोलॉजी को दुनिया के कई ऑर्गेनाइजेशन इस्तेमाल करने लगे हैं।

टेक सेक्टर के दिग्गजों ने भी माना है कि AI के जरिए सबसे पहले कोडिंग करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की जॉब्स को खतरा है। NVIDIA के यानसेन हुआंग, OpenAI के सैम ऑल्टमैन और सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ ने भी माना कि कोडर्स की जॉब AI की वजह से सबसे पहले जा सकती है। हालांकि, बिल गेट्स का मानना है AI के प्रोसेस में इंसानों का भी अहम रोल होने वाले है।

बिल गेट्स ने कहा कि AI कभी भी किसी बायोलॉजिस्ट को रिप्लेस नहीं कर सकता है। हालांकि, यह उनके लिए बीमारियों का पता लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल के तौर पर काम कर सकता है। इसके अलावा DNA एनालिसिस में भी एआई उपयोगी साबित नहीं होगा क्योंकि इसमें साइंटिफिक डिस्कवरी के लिए क्रिएटिविटी की कमी है। साथ ही, गेट्स ने यह भी कहा कि AI कभी भी एनर्जी एक्सपर्ट्स को रिप्लेस नहीं कर सकता है क्योंकि उनका फील्ड काफी जटिल है, जिसे पूरी तरह से ऑटोमैटेड करना संभव नहीं है।

#

यह भी पढ़ें – iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा



[ad_2]
Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन को नहीं करेगा रिप्लेस – India TV Hindi

#
IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले अश्वनी पंजाब के:  साइकिल से स्टेडियम गए, ₹30 पॉकेट मनी में गुजारा, MI ने 30 लाख में खरीदा – Chandigarh News Today Sports News

IPL डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले अश्वनी पंजाब के: साइकिल से स्टेडियम गए, ₹30 पॉकेट मनी में गुजारा, MI ने 30 लाख में खरीदा – Chandigarh News Today Sports News

Jio या BSNL, 100 रुपये में कौन दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान? किसमें है आपका फायदा? Today Tech News

Jio या BSNL, 100 रुपये में कौन दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान? किसमें है आपका फायदा? Today Tech News