in

Bigg Boss TRP: ‘बिग बॉस’ के इतिहास का सबसे शानदार सीजन, मिली थी छप्परफाड़ TRP, फैंस की मांग पर बढ़ाया गया था शो Latest Entertainment News

Bigg Boss TRP: ‘बिग बॉस’ के इतिहास का सबसे शानदार सीजन, मिली थी छप्परफाड़ TRP, फैंस की मांग पर बढ़ाया गया था शो Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है. 24 अगस्त से बिग बॉस के 19वें सीजन का प्रीमियर हुआ और कल सभी घरवालों का बिग बॉस के घर में पहला दिन था. पहले ही दिन सदस्यों के बीच थोड़ी गर्मा-गरमी और थोड़ी नोंक-झोक नजर आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अगस्त से शुरू हुआ बिग बॉस इस बार साढ़े 5 महीनों तक चलेगा. शो का फिनाले अगले साल जनवरी में होने वाला है.

धमाकेदार शुरुआत और बेहतरीन कंटेस्टेंट्स के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस का 19वां सीजन बेहद पॉपुलर होगा. इस सीजन में तान्या मित्तल, अशनूर कौर, बसीर अली, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी सहित कई पॉपुलर चेहरे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी के इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसका शो की टीआरपी को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस साल के सीजन को लेकर काफी उम्मीदें हैं. इस बीच आज आपको बिग बॉस के 18 सीजन में से सबसे पॉपुलर सीजन के बारे में बताने जा रहे हैं. रियालिटी शो के इस सीजन को ऐसी छप्परफाड़ टीआरपी मिली थी मेकर्स को फैंस की डिमांड पर सीजन को एक्सटेंड करना पड़ा था.

बिग बॉस के सबसे पॉपुलर सीजन की बात करें, तो सीजन 13 की टीआरपी का कोई तोड़ नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असिम रियाज, शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा, विकास गुप्ता, दलजीत कौर स्टारर इस सीजन को इतना पसंद किया गया था कि फैंस की मांग पर इसको बढ़ाना पड़ा था.

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे और इस पूरे सीजन में शहनाज गिल के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों की नेचुरल केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई थी कि वो खुद को शो देखने से रोक नहीं पाए थे. बिग बॉस 13 को 8.50 की TRP रेटिंग मिली थी.

टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर सीजन 11 है. उस साल हिना खान के कमेंट्स की जबरदस्त चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने हिना खान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. फिनाले में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच भिडंत देखने को मिली थी जिसमें शिल्पा शिंदे बाजी मार गई थीं. इस सीजन की टीआरपी 6.99 थी.

बिग बॉस 12 में क्रिकेटर श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ फाइनल तक पहुंचे थे. इस सीजन को भी काफी पसंद गया गया था. बिग बॉस 12 की अवेरेज TRP 6.49 थी. इस शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में दीपिका कक्कड़, श्रृष्टि रोड़े, जसलीन माथुर, करणवीर बोहरा शामिल थे.

फैन फॉलोइंग और टीआरपी के मामले में श्वेता तिवारी वाला सीजन भी पीछे नहीं था. फिनाले में खली और श्वेता तिवारी का आमना-सामना हुआ था. बेशुमार लोकप्रियता के दम पर श्वेता बाजी मार गई थीं. इस सीजन की टीआरपी 5.15 थी.

बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान विनर बनी थीं. इस सीजन में काजोल की बहन तनिषा और कुशाल टंडन भी नजर आए थे. कुशाल टंडन और गौहर खान शो के दौरान एक-दूजे को डेट कर रहे थे. इस सीजन की टीआरपी 4.40 थी.

homeentertainment

Bigg Boss TRP: ‘बिग बॉस’ के इतिहास का सबसे शानदार सीजन, मिली थी छप्परफाड़ TRP

[ad_2]
Bigg Boss TRP: ‘बिग बॉस’ के इतिहास का सबसे शानदार सीजन, मिली थी छप्परफाड़ TRP, फैंस की मांग पर बढ़ाया गया था शो

China’s Xi Jingping to welcome Vladimir Putin, PM Modi in grand show of solidarity Today World News

China’s Xi Jingping to welcome Vladimir Putin, PM Modi in grand show of solidarity Today World News

Gen Z के लिए सैलरी से ज्यादा जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, इस स्टडी में सामने आया सच Health Updates

Gen Z के लिए सैलरी से ज्यादा जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस, इस स्टडी में सामने आया सच Health Updates