[ad_1]
Last Updated:
बिग बॉस सीजन 9 से दिवाकर बाहर हुए, विजय टीवी पर जैकलीन संग इंटरव्यू में गेम, एविक्शन और कंटेस्टेंट्स रम्या, अरोड़ा, सुभिक्षा, विजय पार्वती, विनोद, वियाना, कमरुद्दीन पर चर्चा की.
बिग बॉस सीजन 9 अपने शुरूआती दौर से ही जोरों पर है. शो को विजय सेतुपति होस्ट करते हैं और हिंदी की तरह बिग बॉस का तमिल वर्जन भी खूब देखा जाता है.पिछले ही हफ्ते शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट दिवाकर बाहर हो गए. बेघर होने के बाद उन्होंने कई बड़े धमाके भी किए औकर वह इंटरनेट पर अपने बयानों की वजह से छा गए हैं.

बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्होंने पहली बार विजय टीवी को आधिकारिक तौर पर इंटरव्यू दिया है. इसकी मेजबानी होस्ट और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट जैकलीन ने की. इस दौरान उन्होंने अपने गेम और एविक्शन को लेकर रिएक्ट किया.

इंटरव्यू की शुरुआत में उन्होंने कहा कि मैं आपसे वो सवाल पूछने जा रही हूं जो लोगों के मन में हैं और पूछा कि क्या अंदर जाने का मकसद पूरा हुआ. इस पर दिवाकर ने बताया कि वह दुनिया के सामने अपने कामकाज और खुद को दर्शाना चाहते थे. वह अपनी एक्टिंग स्किल्स सबके सामने लाना चाहते थे और इस तरह उनका मकसद पूरा हुआ. 42 दिनों तक उनका ये सफर रहा.
Add News18 as
Preferred Source on Google

आप लड़ते हुए मान-मर्यादा जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करते हैं? तो दिवाकर ने कहा कि ऐसे शब्द गुस्से में निकलते हैं जब दूसरे लोग हमारे बारे में अनादरपूर्वक बोलते हैं. हालांकि उनका इरादा कभी भी गलत नहीं था.

खिताब कौन जीतेगा? तो दिवाकर ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि, कोई भी इतना अच्छा नहीं खेल रहा है कि उसे खिताब दिया जाए. सभी ठीक-ठाक खेल रहे हैं. अगले कुछ हफ़्तों में कोई न कोई सामने आएगा. इसलिए इस सीज़न में कोई भी मुश्किल नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि अगले हफ़्ते कौन-कौन बाहर हो सकता है तो उन्होंने कहा कि रम्या, अरोड़ा और सुभिक्षा के आने की संभावना है. बाकी तो आने वाले हफ्ते ही बता पाएंगे कि क्या होगा और क्या नहीं.

उन्होंने विजय पार्वती का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि अगर वो अपनी लड़ाई कम कर दें, तो लंबे समय तक खेल सकते हैं. विनोद ने भी कहा कि उनके जाने का मौका है क्योंकि वो बहुत बोलते हैं. वहीं वियाना एक खिताब विजेता के स्तर का नहीं है. कमरुद्दीन अगर अपने कुछ गुणों में बदलाव करें तो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.
[ad_2]
Bigg Boss Tamil 9: घर से निकलते ही दिवाकर ने तोड़ी चुप्पी, किसका गेम स्ट्रॉन्ग, कौन है वीक- सब बता दिया



