[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss House: Bigg Boss House: बिग बॉस 19 में बीतते समय के साथ रोमांच बढ़ते जा रहा है. हर एपिसोड के साथ शो में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल कंटेस्टेंट्स के साथ ही लोगों को बिग बॉस के घर में भी काफी रुचि होती है. तो चलिए आज आपको अबतक के सबसे बड़े बिग बॉस के सेट के बारे में बताते हैं.

मराठी बिग बॉस सीजन 4 (2019) को अब तक का सबसे विशाल सेट माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का सेट करीब 1,40,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था. मराठी में बिग बॉस की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि इस सेट ने हिंदी और साउथ की भाषाओं के बिग बॉस को भी पीछे छोड़ दिया. इस ग्रैंड सेट को डिज़ाइन किया था ओमंग कुमार ने, जिन्हें उनकी पत्नी और प्रोडक्शन डिज़ाइनर वनीता गरुड़ कुमार ने असिस्ट किया था. दोनों की क्रिएटिव टीमवर्क का नतीजा था कि दर्शकों को एक शानदार और भव्य घर देखने को मिला.
कई स्क्वायर फीट में फैला है सेट
भव्य होते हैं बिग बॉस के सेट
इसके अलावा हिंदी बिग बॉस के कई सीजन जैसे सीजन 13, 15 और 17 अपने आलीशान डिज़ाइन के लिए खास तौर पर चर्चा में रहे हैं. मगर स्क्वायर फीट के हिसाब से देखा जाए तो अब तक का सबसे बड़ा सेट मराठी बिग बॉस 4 ही माना जाता है.
इससे साफ है कि बिग बॉस सिर्फ एक रियलिटी शो ही नहीं बल्कि हर साल नया अनुभव और नई क्रिएटिविटी लेकर आने वाला एंटरटेनमेंट पैकेज है.
[ad_2]
Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान? कितने हजार Square फीट में सजता है सेट?


