in

Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान? कितने हजार Square फीट में सजता है सेट? Latest Entertainment News

Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान? कितने हजार Square फीट में सजता है सेट? Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss House: Bigg Boss House: बिग बॉस 19 में बीतते समय के साथ रोमांच बढ़ते जा रहा है. हर एपिसोड के साथ शो में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल कंटेस्टेंट्स के साथ ही लोगों को बिग बॉस के घर में भी काफी रुचि होती है. तो चलिए आज आपको अबतक के सबसे बड़े बिग बॉस के सेट के बारे में बताते हैं.

Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान?
नई दिल्ली. बिग बॉस 19′ को ऑन-एयर हुए अब एक महीना हो चुका है. इस सीजन की थीम लोकतंत्र (Democracy) रखी गई है. हर साल की तरह इस बार भी घर का डिज़ाइन पूरी तरह शो की थीम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. लोकतंत्र को आधार बनाकर इस बार का सेट रंग-बिरंगी कलाकृतियों, संसद जैसी भव्य झलक और अलग-अलग हिस्सों में बांटे गए स्ट्रक्चर के साथ बनाया गया है. कहा जा रहा है कि इस बार भी सेट का डिज़ाइन बेहद अनोखा है और दर्शकों को यह काफी आकर्षित कर रहा है. लेकिन असली सवाल यह है कि अब तक के बिग बॉस इतिहास में कौन-सा घर सबसे बड़ा और भव्य रहा है?

मराठी बिग बॉस सीजन 4 (2019) को अब तक का सबसे विशाल सेट माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का सेट करीब 1,40,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था. मराठी में बिग बॉस की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि इस सेट ने हिंदी और साउथ की भाषाओं के बिग बॉस को भी पीछे छोड़ दिया. इस ग्रैंड सेट को डिज़ाइन किया था ओमंग कुमार ने, जिन्हें उनकी पत्नी और प्रोडक्शन डिज़ाइनर वनीता गरुड़ कुमार ने असिस्ट किया था. दोनों की क्रिएटिव टीमवर्क का नतीजा था कि दर्शकों को एक शानदार और भव्य घर देखने को मिला.

कई स्क्वायर फीट में फैला है सेट

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बॉस कन्नड़ सीजन 10 (2023) का सेट भी अब तक के सबसे आलीशान सेट्स में से एक रहा है. यह सेट करीब 1,20,000 स्क्वायर फीट में बनाया गया था. भव्य डिज़ाइन, नए कॉन्सेप्ट और शानदार सजावट ने इस घर को खास बना दिया. उस वक्त न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि शो के होस्ट और दर्शक भी सेट देखकर दंग रह गए थे. इस सेट को भी ओमंग कुमार और वनीता गरुड़ ने ही डिज़ाइन किया था.

भव्य होते हैं बिग बॉस के सेट

इसके अलावा हिंदी बिग बॉस के कई सीजन जैसे सीजन 13, 15 और 17 अपने आलीशान डिज़ाइन के लिए खास तौर पर चर्चा में रहे हैं. मगर स्क्वायर फीट के हिसाब से देखा जाए तो अब तक का सबसे बड़ा सेट मराठी बिग बॉस 4 ही माना जाता है.

इससे साफ है कि बिग बॉस सिर्फ एक रियलिटी शो ही नहीं बल्कि हर साल नया अनुभव और नई क्रिएटिविटी लेकर आने वाला एंटरटेनमेंट पैकेज है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान?

[ad_2]
Bigg Boss House: बिग बॉस का अबतक का कौन सा घर था सबसे आलीशान? कितने हजार Square फीट में सजता है सेट?

Thousands evacuated in Hong Kong after discovery of large World War II-era bomb Today World News

Thousands evacuated in Hong Kong after discovery of large World War II-era bomb Today World News

India Women vs Australia Women third one-day international in New Delhi on September 20 2025 Today Sports News

India Women vs Australia Women third one-day international in New Delhi on September 20 2025 Today Sports News