in

Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक, बिग बॉस के घर का है सख्त नियम, हर कंटेस्टेंट के लिए जरूरी Latest Entertainment News

Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक, बिग बॉस के घर का है सख्त नियम, हर कंटेस्टेंट के लिए जरूरी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

bigg-boss-contestants: बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही कंटेस्टेंट्स को कई अहम नियमों के बारे में बता दिया जाता है. घर में एंट्री लेते ही उन्हें वो सारी नियम फॉलो करने होते हैं. घर का ऐसा ही खास नियम है, माइन पहनना. हर कंटेस्टेंट जब तक सोता नहीं वह माइक नहीं उतार सकता.

Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक,  घर का है ये खास नियमक्या है खास वजह
नई दिल्ली. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के लिए कई नियम तय किए गए हैं. इन्हीं में से एक है माइक पहनना. ये नियम हर कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा घर के नियमों में हिंदी में बात करने भी अनिवार्य है. हर कंटस्टेंट्स को हर समय माइक्रोफोन पहने रहना के सख्त हिदायत दी जाती है.

घर में किसी भी तरह से फुसफुसाहट या गुप्त बातचीत करना भी घर के एक बड़े नियम का उलंघन्न करना है. बिग बॉस के निर्देशों के पालन करने वालों नियमों में ये एक बड़ा और अहम नियम है.

Bigg Boss: ‘त्याग ही प्यार है’, तान्या की कहानी सुन अमाल ने बयां किए जज्बात, केमिस्ट्री देख मुरीद हुए फैंस

माइक न पहनने पर मिलती है सजा

बिग बॉस के घर में कैमरे और माइक हर जगह लगे होते हैं, ताकि दर्शक किसी भी बातचीत या घटना से चूक न जाएं. शो की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण यही है कि हर पल की झलक दर्शकों को दिखाई जाती है. इसी वजह से कंटेस्टेंट्स को सख्ती से कहा जाता है कि जब तक वे सो न जाएं, तब तक माइक उतारना मना है. फिर भले ही वह गार्डन एरिया में हों, किचन में या लिविंग रूम में हर जगह माइक हर समय उनके कपड़ों से जुड़ा होना चाहिए. अगर कोई कंटेस्टेंट नियमों का पालन नहीं करता या माइक उतार देता है, तो बिग बॉस तुरंत उसे चेतावनी देते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि चेतावनी के बाद भी गलती करने पर कंटेस्टेंट्स को सजा भी दी गई है.

माइक न पहने पर राशन पर भी पड़ता है असर

कई बार झगड़ा होने पर या उनके मुताबिक बात पूरी ना होने पर कंटेस्टेंट को लक्जरी बजट खोना पड़ता है. कई बार कंटेस्टेंट को सीधे नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा. इससे साफ है कि माइक का इस्तेमाल शो के फॉर्मेट के लिए कितना अहम है. माइक पहनने का नियम सिर्फ तकनीकी कारणों से नहीं है, बल्कि यह दर्शकों को पूरी पारदर्शिता देने के लिए भी है. दर्शक हर बातचीत सुन सकें, चाहे वह सीरियस हो या मजाकिया, यही वजह है कि सालों बाद भी बिग बॉस दर्शकों का चहीता शो बना हुआ है.

बता दें कि माइक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने की कोई गुंजाइश नहीं हैं. यूं तो बिग बॉस के घर के कई नियम है. लेकिन माइक पहनना भी एक अनिवार्य नियम है. कोई लड़ता भी है तो दूसरे कंटेस्टेंट उन्हें माइक पहनने की सलाह देते हैं.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक, घर का है ये खास नियम

[ad_2]
Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक, बिग बॉस के घर का है सख्त नियम, हर कंटेस्टेंट के लिए जरूरी

The Hindu Mind LIVE: Telangana Dy CM Bhatti Vikramarka Mallu, Kerala FM K.N. Balagopal speak on GST 2.0 Business News & Hub

The Hindu Mind LIVE: Telangana Dy CM Bhatti Vikramarka Mallu, Kerala FM K.N. Balagopal speak on GST 2.0 Business News & Hub

शरीर में दिखने वाले इन संकेतों से समझ जाएं फेफड़ों में भर गया है पानी, तुरंत करा लें जांच Health Updates

शरीर में दिखने वाले इन संकेतों से समझ जाएं फेफड़ों में भर गया है पानी, तुरंत करा लें जांच Health Updates