[ad_1]
Last Updated:
bigg-boss-contestants: बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही कंटेस्टेंट्स को कई अहम नियमों के बारे में बता दिया जाता है. घर में एंट्री लेते ही उन्हें वो सारी नियम फॉलो करने होते हैं. घर का ऐसा ही खास नियम है, माइन पहनना. हर कंटेस्टेंट जब तक सोता नहीं वह माइक नहीं उतार सकता.
क्या है खास वजहघर में किसी भी तरह से फुसफुसाहट या गुप्त बातचीत करना भी घर के एक बड़े नियम का उलंघन्न करना है. बिग बॉस के निर्देशों के पालन करने वालों नियमों में ये एक बड़ा और अहम नियम है.
माइक न पहनने पर मिलती है सजा
माइक न पहने पर राशन पर भी पड़ता है असर
बता दें कि माइक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने की कोई गुंजाइश नहीं हैं. यूं तो बिग बॉस के घर के कई नियम है. लेकिन माइक पहनना भी एक अनिवार्य नियम है. कोई लड़ता भी है तो दूसरे कंटेस्टेंट उन्हें माइक पहनने की सलाह देते हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
[ad_2]
Bigg Boss Contestants: हमेशा क्यों पहनना होता है माइक, बिग बॉस के घर का है सख्त नियम, हर कंटेस्टेंट के लिए जरूरी


