[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss Contestants:बिग बॉस के घर में सीजन 1 से लेकर अब तक न जाने कितने रिश्ते बन चुके हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स का तो प्यार ही परवान बिग बॉस के घर में चढ़ा. आज हम आपको ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कपल बनकर खूब लाइमलाइट बटोरी.
नई दिल्ली. बिग बॉस के सीजन 19 में अभिषेक और अशनूर कौर की दोस्ती को लोग प्यार का नाम दे रहे हैं. शो में दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार शो में इस तरह कंटेस्टेंट का प्यार परवान चढ़ा है. कुछ ने तो असल जिदंगी में भी शादी रचाई है.

लमान खान के शो इस हिट रियलिटी शो ने फैंस को न सिर्फ एंटरटेन किया है, बल्कि कई दो दिलों को जोड़ा भी है. इस शो में कई ऐसे केंटेस्टेंट आए हैं, जिन्होंने बाद में शादी रचा ली, या जो इस घर से जाने के बाद भी प्यार में एक दूसरे से बंधे रहे. इस बार इसी तरह का बॉन्ड अशनूर और अभिषेक बजाज के बीच देखने को मिल रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने साल 2017 में बिग बॉस के घर में अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की.इस वक्त दोनों ही अपनी खुशहाल शादीशुदा जीवन में हैं. इससे साबित होता है कि सच्चा प्यार हमेशा रहता है.

हाल ही में पेरेंट्स बने युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की प्रेम कहानी भी बिग बॉस के घर में ही शुरू हुई थी. दोनों में सात साल अंतर है. बावजूद इसके उन्होंने साल 2018 में शादी रचाई. आज भी वह लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं.

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह भी बिग बॉस के घर में ही एक दूसरे के करीब आए थे. पहलवान संग्राम सिंह संग 12 साल रिश्ते में रहने के बाद पायल ने उनसे शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2022 को आगरा में शादी की थी.

बिग बॉस सीजन 4 में टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट एक दूसरे के करीब नजर आए थे. बिग बॉस के घर में ही दोनों की शादी भी दिखाई गई. लेकिन उनकी ये शादी 2 महीने बाद ही टूट गई. सारा ने अली पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

टीवी के जाने माने कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा की नजदीकियां भी बिग बॉस के घर में बढ़नी शुरू हुई थी.बिग बॉस सीजन 9 में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.दोनों ने नच बलिए 9 में साथ काम किया. फिर साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई थी.
[ad_2]
Bigg Boss Contestants: वो कंटेस्टेंट्स जिनका शो में पनपा प्यार, कुछ ने रचाई शादी, कुछ को हिट हुआ था रोमांस