[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss Contestants: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन दर्शकों का मन मोह लेता है. खासतौर पर कुछ कंटेस्टेंट्स तो ऐसे रहे हैं, जिन्हें पहचान ही इस शो में आकर मिली. वहीं कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी रहे, जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. जानें ऐसे कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट.
नई दिल्ली. बिग बॉस में आने वाले हर कंटेस्टेंट के करियर को नई दिशा जरूर मिली है. वहीं इस घर के कुछ कंटेस्टेंट्स की तो घर में आकर छवि ही बदल गई. इनमें कुछ तो ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उन्हीं में से एक शेफाली जरीवाला है.

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान था. आज हम आपको बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं जिनके निधन से लोग हैरान रहे. लेकिन इन कंटेस्टेंट्स ने घर में अपने काम से लोगों को खूब दिल जीता.

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान रह गया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के विनर का खिताब भी जीता था. उनका महज 40 की उम्र ममें हार्ट अटैक से साल 2021 में निधन हो गया था.

बिग बॉस 10 में नजर आए स्वामी ओम ने तो घर में खूब बवाल काटा था. उनकी मौत कोरोना से हुई थी. साल 2021 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

बिग बॉस 14 में नजर आईं सोनाली फोगाट के निधन ने तो सभी को चौंका दिया था. साल 2023 में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी.

बिग बॉस मलयालम के पहले सीजन में नजर आए सोमदास अपने विनम्र स्वभाव और मुस्कान के लिए जाने जाते ते. वह बिग बॉस मलयालम सीजन 1 में नजर आए थे. साल 2021 में कोरोना में उनकी मौत हुई थी.

बिग बॉस कन्नड़ के तीसरे सीजन में जयश्री रमैया ने भी अपने टास्क से लोगों का दिल जीता था. लेकिन साल 2020 में उन्होंने सुसाइड कर ली थी.
[ad_2]
Bigg Boss Contestants: अमर हो गए ये केंटेस्टेंट्स, शेफाली जरीवाला समेत, ये 7 एक्टर्स दुनिया को कह चुके अलविदा