[ad_1]
<p>Bigg Boss के house tour के समय हमें confession room देखने का मौका मिला, जहां Bigg Boss contestants को बुलाते हैं और यहां उनकी confession होती है. इस room की खासियत यह है कि contestants हमें नहीं देख सकते क्योंकि इसमें एक तरफा mirror लगा हुआ है, पर हम उन्हें देख सकते हैं. यह set-up वाकई जादुई सा है. Bigg Boss की इस दुनिया को tv पर देखने में जितना आसान लगता है, उतना ये है नहीं. इसके production और recording में बहुत मेहनत लगती है. यहां कई ऐसी चीजों का भी ध्यान रखा जाता है, जो आम audience देख भी नहीं पाती.</p>
[ad_2]
Bigg Boss Confession Room Tour: आखिर क्या है Camera के पीछे ?
in entreatment