in

Bigg Boss 19 Written Update: नीलम-फरहाना की हुई लड़ाई, प्रणित, गौरव, बशीर और नेहल हुए नॉमिनेट Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 Written Update: नीलम-फरहाना की हुई लड़ाई, प्रणित, गौरव, बशीर और नेहल हुए नॉमिनेट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 58: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें नेहल, प्रणित, बशीर और गौरव नॉमिनेट हुए. नॉमिनेशन से पहले फरहाना और नीलम के बीच लड़ाई.

ख़बरें फटाफट

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टाॉस्क हुआ.

Bigg Boss 19 Written Update Day 58: ‘बिग बॉस 19’ 58वां दिन की शुरुआत अभिषेक और कुनिका की बहस से होती है. कुनिका किचन में खड़े होकर काम करती हैं और घरवालों को काम नहीं करने के लिए बोलती हैं. अभिषेक आते हैं और उन्हें कहते हैं कि 1 दिन पहले उन्होंने कोई काम नहीं किया. 12 घंटे बेड पर ही थीं. बेडरूम का काम नहीं किया. इस पर कुनिका उन्हें कंपेयर नहीं करने को कहती हैं. अभिषेक को कहती हैं कि फेक इज्जत नहीं चाहिए. फिर फरहाना और कुनिका की बहस होती है. लेकिन फरहाना नीलम को बीच में लाती हैं, जिससे दोनों के बीच बहस होती है.

फरहाना और नीलम की बहस. नीलम खाना बनाने से मना कर देती हैं. वह रोती हैं. मृदुल और अभिषेक नीलम के सपोर्ट में बोलते हैं. काफी हंगामे के बाद नीलम कुकिंग करती हैं. इसके बाद मालती, पूड़िया बनाती है, तो नेहल उन्हें आकर दो पूड़ियां बनाकर दिखाने के लिए बोलती हैं. मालती मना करती हैं कि वह खुद बना लेंगी. लेकिन बशीर उन्हें पोक करते हैं. मालती फरहाना और बशीर से झगड़ अंदर आ जाती हैं. नीलम, मालती को बेडरूम खाना बनाने के लिए समझाती हैं. पीछे फरहाना भी आ जाती है. यहां भी दोनों के बीच बहस होती है.

View this post on Instagram



[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update: नीलम-फरहाना की हुई लड़ाई, प्रणित, गौरव, बशीर और नेहल हुए नॉमिनेट

ऑस्ट्रेलिया में घूम रहे थे शुभमन गिल, PAK फैन ने भारतीय कप्तान के साथ की ‘नापाक’ हरकत Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया में घूम रहे थे शुभमन गिल, PAK फैन ने भारतीय कप्तान के साथ की ‘नापाक’ हरकत Today Sports News

Iran ratifies law to join United Nations convention against terror financing Today World News

Iran ratifies law to join United Nations convention against terror financing Today World News