in

Bigg Boss 19 Written Update: किचन से सामान चोरी पर बवाल, शहबाज पर भड़के घरवाले, हुआ नॉमिनेशन टास्क, फंसी नीलम Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 Written Update: किचन से सामान चोरी पर बवाल, शहबाज पर भड़के घरवाले, हुआ नॉमिनेशन टास्क, फंसी नीलम Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 23-24 Live: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड-23वें दिन की रात से हुई. शहबाज बदेशा ने कैमरे के सामने किचन का जरूरी सामान छुपाने की बात कही. वहीं, नेहल चुडासामा, आवेज दरबार, फरहाना भट्ट और प्रवीण मोरे ने एक कोने में बैठकर अमाल को लेकर बात करते दिखे. दूसरी शहबाज और अमाल किचन के कॉफी, चीनी, चायपत्ति, फ्राई पैन, घी जैसे समान को छुपा दिया. दोनों रातभर इसे छुपाते रहे और अगले दिन की लड़ाई की संभावना जताते रहे.

अगले दिन की शुरुआत, छुपाए गए समान को ढूंढने से करते हैं. बशीर अली ने आपत्ति जताई. किचन में कुनिका सदानंद, शाहबाज पर शक जताती हैं. लेकिन नीलम गिरी मना करती हैं. फिर घर के सभी सदस्य समान को लेकर विवाद बहस करते हैं. बशीर और अन्य घरवाले कैप्टेन अमान को सबका सूटकेस चेक करने के लिए बोलते हैं. अमाल सबको बाथरूम में खड़े होने के लिए कहते हैं. गौरव खन्ना इस पर आपत्ति जताते हैं.

फरहाना भट्ट को शहबाज पर शक होता है. वह उसके सिर की मसाज करते हुए शक जताती है. फिर अमाल और शहबाज बिना नमक वाला ब्रेकफास्ट दिखाते हुए सेक्रीफाइस करने की बात करते हैं. इधर, मटर छिलने को लेकर गौरव खन्ना और कुनिका के बीच बहस देखने को मिली. कुनिका और नीलम घरवालों के लिए बिना नमक के लंच बनाते हैं.

शहबाज, जिशान कादरी को बताता है कि उन्होंने अमाल के साथ मिलकर सामान को छुपाया है. वह जिशान को किसी और को बताने से मना करने की कसम देते हैं. इसके बाद, शाहबाज अपनी फनी अंग्रेजी से घरवालों को हंसाते हुए नजर आते हैं. वहीं. फरहाना, बशीर से अकेले घूमने की बारे में पूछती हैं. इस पर बशीर कहते हैं कि उन्हें घरवालों से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह घर में इधर-उधर आना जाना कर रहे हैं. लेकिन कोई उनसे कुछ नहीं पूछ रहा.

अमाल मलिक, अभिषेक बजाज को टी-शर्ट डस्टबीन में डालने के लिए बोलते हैं. लेकिन अभिषेक कहते हैं कि वह कचरा है. अभिषेक, अमाल को गधा बोलते हैं. आवेज भी अभिषेक को टी-शर्ट को स्टोर रूम में डालने को बोलते हैं. लेकिन अभिषेक उसे भी रूडली बात करते हैं. अमाल, दोबारा अभिषेक पास दोबारा आते हैं और दीमाग इस्तेमाल करने के लिए बोलते हैं. दोनों के बीच बहस होती है.

बिग बॉस ने घरवालों को सफाई और हिंट दिया

इस बीच, बिग बॉस हाउस में हूटर बजने लगते हैं. फिर सभी लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि किचन का सामान उठाने में उनका कोई हाथ नहीं है. बिग बॉस ने नमक और चीनी को बेसिक नीड्स बताया. घरवालों ने शहबाज की तरफ इशारा किया. बशीर भी अग्रेसिवली ने शहबाज को सामान लाकर देने के लिए कहते हैं.

तान्या मित्तल पर हुआ अभिषेक बजाज को शक

दूसरी तरफ, तान्या मित्तल किचन में खड़ी होते-होते हंसती हैं. अभिषेक को तान्या पर शक होता है. अमाल कहते हैं,”जिस किसी ने भी लिया है, वो लौटा दे. वर्ना एलिमिनेट हो जाओगे.”  फिर सभी घरवाले मिलकर सामान ढूंढते है. शहबाज-अमाल मृदुल को बताते हैं कि उन्होंने किया है. लेकिन कहते हैं कि मिलने पर किसी को बताना नहीं है.

नीलम गिरी ने खोली शहबाज बदेशा की पोल

मृदुल एक सोफे को उठाते हैं और उसके नीचे अभिषेक के कपड़े दिखते हैं. शहबाज इसके बाद नीलम गिरी को बताते हैं कि उन्होंने ही सामान छुपाया. नीलम से मना करते हैं. लेकिन नीलम फिर सभी घरवालों को बताया कि शहबाज ने ही घर का सामान छुपाया. डेन्यूब के सोफ वाले एरिया  नमक, प्लेट, चीनी समेत कई सारा सामान मिला. शहबाज फिर खुलेआम मानते हैं कि उन्होंने ही छुपाया है.

बशीर को शहबाज पर आया गुस्सा

शहबाज, फिर फरहाना को भी बताते हैं कि उन्होंने ही छुपाया था. वो उन्हें सजेस्ट करती हैं कि वह मुकर जाना. अभिषेक बिग बॉस से सामान छुपाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं. लोगों को नेहल पर भी शक होते हैं. बशीर, शहबाज से पूछते हैं कि उनके साथ और कौन था, तो वह कहते हैं कि अकेला ही था. लेकिन बशीर और अन्य घरवालों को यकीन नहीं होता.

शहबाज ने अकेले सोफा उठाकर दिखाया

शहबाज अकेले सोफा उठाकर दिखाते हैं. फिर भी बशीर को विश्वास नहीं होता. अभिषेक और बशीर शहबाज को पनीशमेंट देने की बात करते हैं. अभिषेक, शहबाज को जोकर बताते हैं. फिर शहबाज, नीलम पर गुस्सा होता है. फिर जिशान शहबाज के सपोर्ट में बोलते हैं. कुनिका को भी समझाते हैं. वहीं, बशीर अब भी विश्वास नहीं होता कि यह शहबाज ने अकेले काम किया है.

अमाल ने शहबाज से सॉरी बोलने को कहा

अमाल मलिक ने घरवालों के साथ मिलकर शहबाज के लिए पनीशमेंट तय की. अमाल स्मोकिंग एरिया में जाकर शहबाज को बताते हैं कि उन्हें सिगरेट नहीं मिलेगी. बात नहीं करेंगे. शहबाज का बायकॉट करेंगे. जिशान ने शहबाज का सपोर्ट किया. जिशान ने सबकी लड़ाइयां गिनाई और कहा कि सबने सॉरी बोला तो बात खत्म हो गई.

फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज की लड़ाई

अमाल मलिक, शहबाज से कहते हैं कि बिना मुस्कुराए सॉरी बोल दे या फिर जो भी साथ में नाम बता दे. शहबाज की फिर अभिषेक और प्रवीण से बहस होती है. वह, माफी मांगने से मना करता है. इस बीच, फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच बहस होती है. फरहाना, अभिषेक को गधा बोलती हैं. अभिषेक, फरहाना को गधी बोलते हैं. शहबाज, फरहाना के सपोर्ट में अभिषेक से लड़ते हैं.

अमाल मलिक ने शहबाज को दी सजा

अमाल मलिक ने  शहबाज को बशीर और अभिषेक की ड्यूटी करने की सजा सुनाई. लेकिन जिशान कादरी ने शहबाज को सपोर्ट किया. मृदुल ने भी शहबाज को सपोर्ट किया. लेकिन जिशान और मृदुल के बीच हल्की बहस हुई. वहीं, गौरव खन्ना ने पूरे दिन के बजाय 2-3 घंटे की सजा देने की बात कही. फिर कुनिका, शहबाज को समझाने जाती हैं कि सजा एक्सेप्ट कर लो.

जिशान को पसंद नहीं आई बशीर की सफाई

जिशान कादरी, बशीर अली ने बात करते हैं. जिशान उनसे पूछते हैं कि क्या नुकसान हुआ, तो वह जिशान गिनाते हैं. लेकिन जिशान को बशीर की सफाई पसंद नहीं आती और उठकर जाने लगते हैं. फिर बशीर हाथ पकड़कर बैठाते हैं और समझाते हैं. वहीं, अमाल, शहबाज को समझाते कि उन्हें नीलम को नहीं बताना चाहिए था. किसी को भी बताने से उनसे बात करनी चाहिए थी. अमाल, नीलम को डरपोक बताते हैं.

शहबाज ने अमाल मलिक को दी दोस्ती कसम

दूसरी तरफ, नीलम कुनिका को कहती हैं कि अमाल कैप्टेंसी करे. वहीं, अमाल और जिशान बात करते हैं. अमाल कहते हैं कि शहबाज के लिए उन्हें बुरा लगता है. जिशान फिर अमाल से स्टैंड लेने के लिए कहते हैं या फिर जब शहबाज का नाम रिवील हुआ, तभी अपना नाम भी बताना चाहिए था. इतने में बशीर आते हैं और कहते हैं कि जबतक शहबाज के साथी का नाम नहीं पता चलेगा. वह नहीं मानेंगे. फिर जिशान, शहबाज और अमाल एक साथ बात करते हैं. शहबाज, अमाल को दोस्ती की कसम देते हैं कि खुद से नाम नहीं बताया.

बिग बॉस ने असेंबली रूम में बुलाया

बशीर अली, अमाल और कुनिका के सामने तान्या की बुराई करते हैं. फिर प्रवीण के बाहर होने की बात करते हैं. फिर सभी लोग एलिमिनेशन और घरवालों के बीच बॉन्डिंग को डिस्कस करते हैं. अमाल, जिशान के आगे बशीर की बात करते हैं, जिसे सुनकर वहां से चले जाते हैं. फिर बिग बॉस सभी घरवालों को असेंबली रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस नॉमिनेशन के लिए पूछते हैं.

बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए पूछे 2-2 नाम

बिग बॉस सभी घरवालों को 2-2 नाम बताने के लिए कहते हैं. कुनिका ने अभिषेक और जिशान का नाम लिया. , फरहाना ने नीलम और अभिषेक का नाम लिया. नीलम ने अभिषेक और आवेज का नाम लिया. नेहल ने कुनिका और मृदुल का नाम लिया. आवेज ने नीलम और जिशान का नाम लिया. वहीं, शहबाज ने प्रणीत और अभिषेक का नाम लिया.

बिग बॉस ने दिया सरप्राइज-नीलम से पूछे सवाल

अभिषेक ने नेहल और शहबाज का नाम लिया. मृदुल ने नेहल और कुनिका का नाम लिया.  तान्या ने बशीर और नेहल का नाम लिया. बिग बॉस फिर सरप्राइज देते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आज नॉमिनेशन का दिन नहीं है. फिर नीलम से पूछते हैं कि और क्या बात हुई. बिग बॉस नीलम से सवाल पूछते हैं. नीलम सोचती है और आज के दिन का शो खत्म होता है,

[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update: किचन से सामान चोरी पर बवाल, शहबाज पर भड़के घरवाले, हुआ नॉमिनेशन टास्क, फंसी नीलम

Taliban leader bans WIFI in an Afghan province to ‘prevent immorality’ Today World News

Taliban leader bans WIFI in an Afghan province to ‘prevent immorality’ Today World News

China urges U.S. & Japan to withdraw Typhon missile system Today World News

China urges U.S. & Japan to withdraw Typhon missile system Today World News