in

Bigg Boss 19 Written Update: अश्नूर ने तान्या की उतारी नकल, बनाया इलाचयी वाला पानी, दोबारा कैप्टन बने अमाल Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 Written Update: अश्नूर ने तान्या की उतारी नकल, बनाया इलाचयी वाला पानी, दोबारा कैप्टन बने अमाल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 74: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में शहबाज को तान्या द्वारा चुराई गई जैगरी और दही मिलती है. अश्नूर, तान्या की नकल उतारती हैं और मजाक उड़ाती हैं. बाद में बिग बॉस कैप्टेंसी का टास्क रखते हैं. इस टास्क में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच लड़ाई होती है. टास्क अमाल जीतते हैं और दूसरी बार घर के कप्तान बनते हैं.

ख़बरें फटाफट

अमाल बने घर के नए कैप्टन.

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 74: ‘बिग बॉस 19’ के 74वें दिन की शुरुआत ने शहबाज से होती है. उन्हें जैगरी और दही के डिब्बे मिलते हैं और वो पूरे घरवालों के बताते हैं. इसके बाद अश्नूर तान्या की कॉपी करती हैं. तान्या की तरह अमाल को इलाचयी पानी पिलाने की बात करती हैं. उन्हें कहानी सुनाती है. यह सब देखकर बाकी अमाल, गौरव, मृदुल और अभिषेक खुश होते हैं. खुद तान्या भी हंसती हैं और नीलम से जाकर कहती हैं उनका मजाक उड़ाया जा रहा है और वह कुछ भी कर भी नहीं सकती. इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और कैप्टेंसी का टास्क देते हैं.

कैप्टेंसी के टास्क में बिग बॉस बताते हैं कि म्युजिकल चेयर की तरह राउंड होंगे. लेकिन चेयर की जगह गिटार पर बनी लाइटों के बॉक्स हैं. म्युजिक रुकने पर जो दो कंटेस्टेंट्स एक बॉक्स में रहेंगे वो कैप्टेंसी टास्क से बाहर होंगे. फिर पहला राउंड होता है. पहले राउंड में तान्या और शहबाज बाहर होते हैं. बिग बॉस, शहबाज को टास्क का संचालक बनाते हैं. दूसरे राउंड में मृदुल और फरहाना भट्ट आउट होते हैं. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होता है. दोनों एक-दूसरे को गाली देते हैं.

तीसरे राउंड में अभिषेक और नीलम दोनों आउट होते हैं. अभिषेक, नीलम के बॉक्स में जबरन खड़े होकर बाहर खुद और उन्हें बाहर करते हैं. कुनिका भी अभिषेक के इस गेम प्लान पर भड़कती हैं. कुनिका और अभिषेक बीच लड़ाई होती है. फिर अगले राउंड में मालती और गौरव बाहर होते हैं. गौरव गुस्सा होते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि शहबाज ने उन्हें जानबूझकर आउट किया है. वह सही बॉक्स में खडे थे. अमाल को बाहर होना था. गौरव के टास्क से बाहर होने पर तान्या और फरहाना काफी खुश होते हैं.

अमाल मलिक ने जीता कैप्टेंसी टास्क, बने दूसरी बार कैप्टन

फरहाना की हरकत देख गौरव भनभना जाते हैं. वह खुद को टीवी का सुपरस्टार बताते हैं. वह बहुत गुस्सा होते हैं. फरहाना को चैलेंज करते हैं कि वह विनर बनेंगे और वो ताली बजाएंगी. फिर राउंड आगे बढ़ता है. कुनिका, अश्नूर और अमाल आखिरी राउंड खेलते हैं. इसमें अमाल जीतते हैं. अमाल दूसरी बार घर के कैप्टन बनते हैं. कुनिका कहती हैं, “सोच, कितना पैशन था तुझे कैप्टन बनाने का?” ये सुनते ही अमाल उनका पैर छू लेते हैं. नीलम और तान्या भी अमाल के कैप्टन बनने पर खुश होते हैं.

तान्या मित्तल ने अमाल मलिक को बोला भैया

अमाल बाद में गौरव खन्ना को दिलासा देने पहुंचते हैं. इसके बाद तान्या से बात करने की कोशिश करते हैं. रात में घरवालों की ड्यूटी डिसाइड करते हैं, तो तान्या उन्हें भैया बोलते हैं. फिर शहबाज तान्या को लेकर कमेंट करते हैं, जिससे वह नाराज होती हैं. बाद में अभिषेक भी ड्यूटी करने से मना करते हैं और फरहाना से बहस होती है. 75वें की शुरुआत में नीलम, कुनिका से बोलती हैं कि अभिषेक, गौरव और अश्नूर में से कोई भी उन्हें गुड मॉर्निंग तक नहीं बोलता. बाद में घरवालों के लिए एक स्पोसर्ड टास्क होता है, जिसे गौरव और शहबाज जीतते हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss 19 Written Update: अश्नूर ने किया तान्या को कॉपी, कैप्टन बने अमाल

[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update: अश्नूर ने तान्या की उतारी नकल, बनाया इलाचयी वाला पानी, दोबारा कैप्टन बने अमाल

U.S. to share draft UN resolution on Gaza with most of Security Council Today World News

U.S. to share draft UN resolution on Gaza with most of Security Council Today World News

पहले चरण के रण में बंपर वोटिंग, ‘सुशासन बनाम सबको नौकरी’ की जंग का मंच तैयार, जानें 10 बड़ी बात Politics & News

पहले चरण के रण में बंपर वोटिंग, ‘सुशासन बनाम सबको नौकरी’ की जंग का मंच तैयार, जानें 10 बड़ी बात Politics & News