in

Bigg Boss 19: 12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, हरदम टॉपर रही बिग बॉस की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: 12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, हरदम टॉपर रही बिग बॉस की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के 17 कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़े और फुल ड्रामा का हिस्सा बन चुके हैं. सबकी अपनी पर्सनालिटी है और सभी दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह भी बनाने लगे हैं. इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक अशनूर कौर क…और पढ़ें

12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, ये हैं बिग बॉस की सबसे यंग कंटेस्टेंटAshnoor Kaur: अशनूर कौर को बिग बॉस 19 में खूब पसंद किया जा रहा है
नई दिल्ली (Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur). टीवी इंडस्ट्री की चमक-दमक में अक्सर पढ़ाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन कुछ चेहरे इस धारणा को तोड़ देते हैं. अशनूर कौर उन्हीं में से एक हैं. बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं अशनूर कौर ‘बालिका वधू’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘पटियाला बेब्स’ तक में अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने सिर्फ 5 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. 21 साल की उम्र में अशनूर कौर बिग बॉस 19 की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट के तौर पर पहचान बना रही हैं.

कम उम्र से ही अभिनय की व्यस्तताओं के बीच अशनूर कौर ने पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी. 10वीं और 12वीं में उन्होंने 90% से अधिक अंक हासिल किए और फिर बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM) कोर्स करने के लिए एक्टिंग से 3 साल का ब्रेक भी लिया. अशनूर कौर के एजुकेशनल बैकग्राउंड ने बिग बॉस में उन्हें बाकी प्रतियोगियों से अलग पहचान दिलाई है. घर के अंदर उनकी स्ट्रैटेजी और मेच्योरिटी की झलक इस बात का सबूत है कि पढ़ाई सिर्फ डिग्री पाने के लिए नहीं, बल्कि जीवन जीने का नजरिया बदलने के लिए भी जरूरी है.

Ashnoor Kaur Education Qualificaiton: अशनूर कौर कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता गुरमीत सिंह बिजनेसमैन और मां अवनीत कौर टीचर हैं. अशनूर का परिवार उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहा है. अशनूर कौर ने मुंबई स्थित Ryan International School से पढ़ाई की है. उन्होंने 10वीं में 93% अंक और 12वीं में 94% अंक हासिल किए थे. इससे पता चलता है कि वह अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर कितनी सीरियस हैं. इसके बाद जय हिंद कॉलेज से बैचलर ऑफ मास मीडिया कोर्स किया.

कॉलेज के लिए एक्टिंग से बनाई दूरी

अशनूर कौर बचपन से ही टीवी पर सक्रिय रहीं, लेकिन अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया. शूटिंग और पढ़ाई, दोनों को बराबर महत्व देना उनकी सबसे बड़ी खासियत रही. कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद उन्होंने 3 साल के लिए एक्टिंग वर्ल्ड से ब्रेक ले लिया था. इस दौरान उन्होंने बैचलर ऑफ मास मीडिया कोर्स के अंतर्गत 37 विषयों की पढ़ाई की. उन्होंने 70 प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया. वह पढ़ाई और करियर के बीच सही बैलेंस बनाना बखूबी जानती हैं.

बिग बॉस 19 में शैक्षणिक पहचान

बिग बॉस 19 में एंट्री लेने के बाद अशनूर कौर न सिर्फ सबसे कम उम्र की, बल्कि सबसे पढ़ी-लिखी कंटेस्टेंट बनकर भी सामने आई हैं. उनका व्यवहार, रणनीति और बातचीत करने का तरीका उनके एजुकेशन बैकग्राउंड की झलक दिखाता है. अशनूर कौर की यात्रा बताती है कि करियर और शिक्षा साथ-साथ चल सकते हैं. स्कूल में टॉपर रहकर, कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई पूरी कर और अब बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर आकर उन्होंने लाखों युवाओं को सपनों और पढ़ाई को बैलेंस करने का रास्ता दिखाया है.

Ashnoor Kaur Net Worth: अशनूर कौर नेट वर्थ

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अशनूर कौर की नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये के आस-पास बताई गई है. एक्टिंग प्रोजेक्ट के साथ ही वह सोशल मीडिया ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में मुंबई में 3.5 BHK घर खरीदा था. इसके गृह प्रवेश की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर BMW X3 कार खरीदी थी. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है. उनके परिवार के पास Mercedes-Benz GLE-Class और BMW 3 Series कार भी है.

About the Author

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें

homecareer

12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, ये हैं बिग बॉस की सबसे यंग कंटेस्टेंट

[ad_2]
Bigg Boss 19: 12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, हरदम टॉपर रही बिग बॉस की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट

Rewari News: आईजीयू में यूजी-पीजी की रिक्त सीटों पर आवेदन का अंतिम दिन आज  Latest Haryana News

Rewari News: आईजीयू में यूजी-पीजी की रिक्त सीटों पर आवेदन का अंतिम दिन आज Latest Haryana News

टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2.25 लाख करोड़ गिरी:  50% अमेरिकी टैरिफ का असर, रिलायंस और HDFC के शेयरों में भारी बिकवाली रही Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹2.25 लाख करोड़ गिरी: 50% अमेरिकी टैरिफ का असर, रिलायंस और HDFC के शेयरों में भारी बिकवाली रही Business News & Hub