[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के 17 कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़े और फुल ड्रामा का हिस्सा बन चुके हैं. सबकी अपनी पर्सनालिटी है और सभी दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह भी बनाने लगे हैं. इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक अशनूर कौर क…और पढ़ें
Ashnoor Kaur: अशनूर कौर को बिग बॉस 19 में खूब पसंद किया जा रहा हैAshnoor Kaur Education Qualificaiton: अशनूर कौर कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
कॉलेज के लिए एक्टिंग से बनाई दूरी
अशनूर कौर बचपन से ही टीवी पर सक्रिय रहीं, लेकिन अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया. शूटिंग और पढ़ाई, दोनों को बराबर महत्व देना उनकी सबसे बड़ी खासियत रही. कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद उन्होंने 3 साल के लिए एक्टिंग वर्ल्ड से ब्रेक ले लिया था. इस दौरान उन्होंने बैचलर ऑफ मास मीडिया कोर्स के अंतर्गत 37 विषयों की पढ़ाई की. उन्होंने 70 प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया. वह पढ़ाई और करियर के बीच सही बैलेंस बनाना बखूबी जानती हैं.
बिग बॉस 19 में शैक्षणिक पहचान
Ashnoor Kaur Net Worth: अशनूर कौर नेट वर्थ
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अशनूर कौर की नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये के आस-पास बताई गई है. एक्टिंग प्रोजेक्ट के साथ ही वह सोशल मीडिया ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में मुंबई में 3.5 BHK घर खरीदा था. इसके गृह प्रवेश की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर BMW X3 कार खरीदी थी. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है. उनके परिवार के पास Mercedes-Benz GLE-Class और BMW 3 Series कार भी है.
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें
[ad_2]
Bigg Boss 19: 12वीं में 94%, मास मीडिया में ग्रेजुएशन, हरदम टॉपर रही बिग बॉस की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट

