[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19: Bigg Boss 19: इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह नजर आएंगी. वो सभी घरवालों की अपने अंदाज में जमकर क्लास लगाते दिखेंगी. फराह ने नेहल को फेमिनिज्म पर फटकार लगाई.

जियो स्टार रियालिटी और जिया हॉटस्टार के पेज पर शेयर किए गए शो के प्रोमो में फराह खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाती दिखती है. फराह सबसे पहले बसीर अली को निशाने पर लेती हैं. वो कहती हैं कि बसीर के हिसाब से वो गलत सीजन में आ गए हैं. उनके हिसाब से आप लोग सभी बेकार कंटेस्टेंट्स हैं, तो बसीर आप ही बता दीजिए कि आप किन लोगों को कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखना चाहते हैं. मैं उन्हें ही ले आती हूं.
वीकेंड का वार
View this post on Instagram
[ad_2]
Bigg Boss 19: ‘वीकेंड के वार’ में फराह खान लेंगी 1-1 की क्लास, बसीर को दिया सबक, नेहल को नेमिनिज्म पर पढ़ाया पाठ