in

Bigg Boss 19: विधायक हैं तान्या के बॉयफ्रेंड! मृदुल-शहबाज के बीच हुई नोकझोंक, गौरव ने टीचर बन लगाई कुनिका की क्लास Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: विधायक हैं तान्या के बॉयफ्रेंड! मृदुल-शहबाज के बीच हुई नोकझोंक, गौरव ने टीचर बन लगाई कुनिका की क्लास Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Episode 18 Written Update: बिग बॉस 19 के 17वें एपिसोड में घर में दो जोड़ियों के बीच नोमिनेशन हुआ था. अमाल मलिक और तान्या की दोस्ती का नया रंग भी देखने को मिला. अब 18वें एपिसोड की शुरुआत होती है एक …और पढ़ें

Bigg Boss 19: विधायक हैं तान्या के बॉयफ्रेंड! मृदुल-शहबाज के बीच हुई नोकझोंक दिलचस्प रहा एपिसोड
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 के 17वें एपिसोड में घर में सभी की नजरें कुनिका सदानंद पर टिकी थी. घर में टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को आइना दिखाते नजर आए थे. लेकिन अब 18वें एपिसोड में सभी घरवाले एक साथ एक ही क्लास में नजर आए.

शो की शुरुआत में बिग बॉस बतौर टीजर जीशान को बुलाते हैं. वह घर में कुनिका और आवेज की मजाकियां अंदाज में खूब खिल्लियां उड़ाते हैं. ये सुनकर आवेज नाराज हो जाते हैं. अमाल ने प्यार की परिभाषा भी दी. साथ ही प्यार की क्लास देने के लिए बिग बॉस ने फरहाना को चुना.

नीलम-तान्या में भी हुआ मतभेद

तान्या का घर में नया अवतार नजर आ रहा है. अब वह लोगों को जवाब देने की कोशिश कर रही हैं. क्लास के दौरान भी उन्होंने कुनिका को करारा जवाब दिया. लेकिन नीलम से बात करते हुए दोनों का दिमाग गर्म हो गया और दोनों की एक दूसरे को लेकर टोन हाई हो गई. हालांकि बाद में दोनों ने जाकर सुलह कर ली और नीलम इस दौरान रोती हुई नजर आईं. तान्या ने जीशान को भी कहा कि आप आग में घी मत डालिए.

मृदुल तिवारी और शहबाज में हुई नोकझोंक

सभी घरवालों ने टास्क के दौरान बहुत अच्छा खेला. बिग बॉस ने खुश होकर ऐनाउंसमेंट कि सभी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया और बिग बॉस ने कहा कि उन्हें पूरा राशन मिलेगा. इसके बाद रात होते ही मृदुल और शहबाज के बीच मजाक में किसी बात को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों ही अपना आपा खो बैठे. मृदुल ने शहबाज की औकात तक की बात कह दी. किसी तरह घरवालों ने दोनों को संभाला, दोनों एक दूसरे को धमकियां देने लगे. अमाल ने तो शहबाज को शहनाज गिल मेल वर्जन तक कह दिया था.

बता दें कि आज घर का माहौल काफी शायराना रहा.सभी ने अपनी बात शायरी के जरिए रखी. लेकिन शायरी में तान्या मित्तल ने ये हिंट भी दे दिया कि उनका ब्वॉयफ्रेंड विधायक है. ये सुनते ही शाहबाज ने उनके संग खूब मस्ती की.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss 19: विधायक हैं तान्या के बॉयफ्रेंड! मृदुल-शहबाज के बीच हुई नोकझोंक

[ad_2]
Bigg Boss 19: विधायक हैं तान्या के बॉयफ्रेंड! मृदुल-शहबाज के बीच हुई नोकझोंक, गौरव ने टीचर बन लगाई कुनिका की क्लास

India to send special flights to Nepal  Today World News

India to send special flights to Nepal Today World News

अनिल अंबानी पर एक और केस:  CBI की शिकायत पर ED ने मामला दर्ज किया, SBI से ₹2,929 करोड़ लोन-फ्रॉड का आरोप Business News & Hub

अनिल अंबानी पर एक और केस: CBI की शिकायत पर ED ने मामला दर्ज किया, SBI से ₹2,929 करोड़ लोन-फ्रॉड का आरोप Business News & Hub