in

Bigg Boss 19: ‘ये सोचती है कि घर की पूरी कहानी…’, तान्या मित्तल पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: ‘ये सोचती है कि घर की पूरी कहानी…’, तान्या मित्तल पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19: तान्या मलिक और अमाल मलिक के बीच अब रिश्ते पहले की तरह नहीं रह गए हैं. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें तान्या पर अमाल ने जमकर भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं.

ख़बरें फटाफट

तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में आई दरार.

नई दिल्ली. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का हालिया एपिसोड दर्शकों के लिए एक बार फिर से ड्रामा और उलझनों से भरा रहा. शो के घर में दोस्ती और भरोसे की डोर अब लगातार टूटती नजर आ रही है. घर के अंदर तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती पहले जैसी नहीं रही और बीते एपिसोड में हुआ उनका झगड़ा इसे पूरी तरह जाहिर करता है.

बिग बॉस 19 में तान्या को फरहाना भट्ट से बात करते देख नीलम का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तान्या को ‘दोगला’ तक कह दिया. यह झगड़ा घर में मौजूद बाकी सदस्यों को भी चौंका गया और कई लोग तान्या के खिलाफ हो गए. इस पूरे विवाद ने न केवल घर के माहौल को गर्म किया बल्कि आने वाले एपिसोड के लिए दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ा दी.

नीलम-तान्या की लड़ाई में कूदे अमाल

नीलम और तान्या के बीच की तनातनी में जब अमाल मलिक बीच में आए, तो सब कुछ और उलझ गया. अमाल ने तान्या के गेम को एक्सपोज किया और इस बीच दोनों के बीच बहसबाजी देखने को मिली. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि जब तान्या और नीलम अपनी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे और अमाल बीच में कूद पड़ते हैं. तान्या और अमाल के बीच घर के बाकी सदस्य इस लड़ाई को देखकर चौंक जाते हैं. कुछ लोग अमाल की बात पर सहमति जताते भी नजर आते हैं.

अमाल और तान्या के बीच हुई बहसबाजी

अमाल और तान्या के बीच की बहसबाजी प्रोमो में और भी तीखी नजर आई. अमाल ने तान्या पर बरसते हुए आगे कहा, ‘इसको खुशी है कि अब पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर है. सलमान सर अब इसके बारे में वीकेंड पर बात करेंगे. ये सोचती है कि घर की पूरी कहानी इसी पर चलती है, इसकी वजह से ही घर चल रहा है.’

बदल गया घर का माहौल

अमाल की बातें सुनकर तान्या को गुस्सा आ जाता है और वह बहसबाजी को बीच में ही छोड़ कर वहां से चली जाती हैं. इस प्रोमो से साफ है कि आने वाले एपिसोड में तान्या और अमाल आमने-सामने नजर आएंगे. वहीं, तान्या और नीलम के रिश्ते में आई दरार भी घर के अंदर का माहौल और तनावपूर्ण बना रही है. नीलम ने साफ तौर पर कहा कि तान्या फरहाना के साथ ज्यादा बातें कर रही हैं और यही वजह है कि उसे गुस्सा आ रहा है.

नीलम ने फरहाना पर लगाया आरोप

नीलम ने तान्या की आलोचना करते हुए कहा कि फरहाना ने उसे इस घर में सबसे ज्यादा रुलाया है और अब तान्या उसी से जाकर बात कर रही है. इस पर घर के कई सदस्य तान्या को सुनाने लगते हैं. इस झगड़े ने घर के अंदर दोस्ती और भरोसे को नया मोड़ दे दिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि तान्या अब किसके साथ नई दोस्ती करती हैं.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘ये सोचती है कि घर की पूरी कहानी…’, तान्या पर फूटा अमाल मलिका का गु्स्सा

[ad_2]
Bigg Boss 19: ‘ये सोचती है कि घर की पूरी कहानी…’, तान्या मित्तल पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा

फरीदाबाद के बाजारों में दोगुनी कीमत में मिल रहे हैं छठ पूजा के सामान, दुकानदारों ने कहा- बिहार में बाढ़ आई, इसलिए.. Haryana News & Updates

फरीदाबाद के बाजारों में दोगुनी कीमत में मिल रहे हैं छठ पूजा के सामान, दुकानदारों ने कहा- बिहार में बाढ़ आई, इसलिए.. Haryana News & Updates

आखिर क्यों छठ में महिलाएं काले रंग और सिले हुए कपड़े नहीं पहनती, जानें शुभ रंग Haryana News & Updates

आखिर क्यों छठ में महिलाएं काले रंग और सिले हुए कपड़े नहीं पहनती, जानें शुभ रंग Haryana News & Updates