in

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने दिखाया नेहल को आईना, तो शहबाज से पंगे लेती दिखीं कुनिका, फरहाना का छलका दर्द Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने दिखाया नेहल को आईना, तो शहबाज से पंगे लेती दिखीं कुनिका, फरहाना का छलका दर्द Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन में भी घर में हर वो चीज होती नजर आ रही है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए काफी है. यही वजह है कि इस सीज को भी दर्शक दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में तो घर में प्यार और तकरार दोनों ही देखने को मिली.

Bigg Boss 19: तान्या ने दिखाया नेहल को आईना, शहबाज से हुआ कुनिका का पंगानेहल ने लिया बड़ा पंगा

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस’ का घर ऐसा है कि जहां दो लोग एक-दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं, वही थोड़ी देर में दोनों एक दूसरे की मरहम भी बने नजर आते हैं. कुनिका और फरहाना की हाल ही में जमकर लड़ाई हुई थी. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में दोनों एक दूसरे का दर्द बांटती नजर आईं.

बीते एपिसोड में घर में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ जहा, हर बार घर वाले नीलम गिरी को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहते थे. वहीं इस बार लोगों ने नीलम को निशाने पर लिया वह नोमिनेट हो गईं. फरहाना ने सीधे सीधे अशनूर को ही नोमिनेट कर दिया. लेकिन घर में कुनिका ने जो शहबाज से पंगा लिया, वो समझ से परे था.

तान्या मित्तल ने दिखाया नेहल चुडासामा को आईना

नेहल जब से सीक्रेट रूम से बाहर बिग बॉस के घर में आई हैं, उन्होंने घर के हर सदस्य को तान्या से दूर रहने की हिदायत दी है. बीती रात 37वें एपिसोड में भी उन्होंने तान्या को ही नोमिनेट कर दिया. इसके बाद तान्या औ र नेहल के बीच जमकर झगड़ा हुआ. नेहल ने कहा कि मुझे तुम्हारी तरह सक्सेस थाली में परोस कर नहीं दी गई. मैं एक फूल वाले की बेटी हूं, यहां तक मैं अपने दम पर आई हूं. मैंने स्ट्रगल किया है, तब आज खुद के दम पर यहां खड़ी हूं. जो तुम नहीं पा सकी वो सब कुछ पाकर मैं यहां हूं. दूसरी और तान्या का भी गुस्सा फूटा उन्होंने कहा कि तुमने देखा कि मैं यहां तक कैसे पहुंची हूं. मेरे स्ट्रगल के बारे में तुम क्या जानती हूं. मैं तुम्हारे लेवल पर आकर नहीं गिर सकती. इस तरह बड़े प्यार से बिना कोई गलत शब्द बोले तान्या ने नेहल को आईना दिखयाा.

View this post on Instagram



[ad_2]
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने दिखाया नेहल को आईना, तो शहबाज से पंगे लेती दिखीं कुनिका, फरहाना का छलका दर्द

Rohtak News: एमडीयू में प्रोफेसरों की लगाई प्रॉक्टोरियल ड्यूटी, विरोध  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में प्रोफेसरों की लगाई प्रॉक्टोरियल ड्यूटी, विरोध Latest Haryana News

Ambala: फाइनेंस बैंक में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह, बाल-बाल बचे कर्मचारी  Latest Haryana News

Ambala: फाइनेंस बैंक में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह, बाल-बाल बचे कर्मचारी Latest Haryana News