[ad_1]
Last Updated:
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो जारी किया है. सामने आए प्रोमो में कुनिका और जीशान कादरी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. कुनिका ने तो जीशान को गुंडा तक कह दिया है.

‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते जबरदस्त टकराव देखने को मिला. शो में हर हफ्ते कोई न कोई बहस होती है, लेकिन इस बार कुनिका और जीशान के बीच हुआ झगड़ा सबका ध्यान खींच रहा है.
जीशान को बताया गुंडा
जियोहॉटस्टार पर जारी प्रोमो में दिखाया गया कि इस हफ्ते के कैप्टन अभिषेक बजाज सुबह ड्यूटी के लिए जीशान कादरी को बुलाते हैं, लेकिन जीशान उठने से मना कर देते हैं. इस रवैये पर कुनिका भड़क जाती हैं और जोर से कहती हैं, “कौन से राजा-महाराज हैं ये जो बाहर नहीं आ सकते? उनकी यह बात सुनकर जीशान गुस्से में कमरे से बाहर आते हैं और कहते हैं, “कम बोला करो वरना कुनिका जी से कुनिका पर आ जाऊंगा.” इस पर कुनिका भी पीछे नहीं हटतीं और पलट कर कहती हैं, “तू खुद को वासेपुर का गुंडा समझता है ना, तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं. समझा?’
View this post on Instagram
[ad_2]
Bigg Boss 19: टूट गया जीशान कादरी के सब्र का बांध, कुनिका ने लिया पंगा, बोलीं- ‘तू वासेपुर का गुंडा है…’