[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक की कैप्टेंसी खत्म हुई. मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, जीशान कादरी समेत 9 कंटेस्टेंट्स ‘चीज बॉक्स’ टास्क में कैप्टन बनने की रेस में हैं. नए प्रोमो में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है.

मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें इन 9 कंटेस्टेंट्स को भिड़ते हुए देखा जा सकता है. टीम में तान्या मित्तल एक बार फिर माहौल गरमा गया है. इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क कुछ अलग ही लेवल का नजर आ रहा है. घर के सदस्य न सिर्फ एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, बल्कि इस बार का टास्क इतना दिलचस्प है कि दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर है.
बिग बॉस ने इस बार कैप्टन चुनने के लिए एक अलग कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जिसमें गेम के साथ-साथ धक्का-मुक्की, प्लानिंग और स्ट्रैटेजी भी जमकर देखने को मिल रही है. मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसकी शुरुआत बिग बॉस की आवाज से होती है, जिसमें वह अनाउंस करते हैं कि जो भी इस चुनौती को पार करेगा, वही इस हफ्ते घर का नया कैप्टन बनेगा. जैसे ही टास्क शुरू होता है, सभी कंटेस्टेंट्स एक स्टार्टिंग पॉइंट से दौड़ लगाते हैं और एक बड़े से ‘चीज’ के आकार वाले बॉक्स में जाकर अपना-अपना चेहरा बाहर निकालते हैं.
View this post on Instagram
[ad_2]
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए मचा घमासान, कप्तान बनने के लिए ‘चीज बॉक्स’ टास्क में भिड़े टॉप 9 कंटेस्टेंट्स