[ad_1]
Last Updated:
अवेज दरबार और नगमा मिराजकर एक-दूसरे को 8 सालों से जानते हैं. मशहूर संगीतकार और अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने इस रिश्ते पर बात की है.
टिकटॉक से अवेज और नगमा की जोड़ी फेमस हुई. अवेज दरबार और नगमा मिराजकर दोनों के वीडियोज देखने के बाद फैंस उनके रिलेशनशिप की बातें करते थे. लेकिन दोनों ने कभी इस मसले पर खुलकर जवाब नहीं दिया अब अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने इस रिश्ते के बारे में बात की.
इस्माइल दरबार ने खोला शादी का राज
बिग बॉस हाउस में ‘नावेज’ की बातें
बिग बॉस हाउस के अंदर एक लाइव सेशन में अवेज ने खुलासा किया कि उनके और नगमा के परिवार शादी की बात कर रहे थे और अगर शो नहीं होता तो शायद वे अब तक शादीशुदा होते. हालांकि, बिग बॉस ने उनकी बात को बीच में काट दिया. किचन में कुनिका सादानंद ने जब उनके भविष्य के बारे में पूछा, तो दोनों ने स्वीकार किया कि उनके परिवारों ने रिश्ते को हरी झंडी दे दी है.
‘नावेज’ की केमिस्ट्री
लगभग आठ साल पहले टिकटॉक पर शुरू हुई अवेज और नगमा की जोड़ी ने अपनी क्रिएटिव कंटेंट और शानदार केमिस्ट्री से लाखों फॉलोअर्स बनाए. नगमा को दरबार परिवार के निजी समारोहों और विदेशी छुट्टियों में अक्सर देखा जाता है. अब बिग बॉस 19 में उनकी हाई-प्रोफाइल मौजूदगी और टली हुई शादी ने सभी की नजरें उन पर टिका दी हैं. क्या उनका प्यार रियलिटी शो की चुनौतियों से पार पाएगा या नए मोड़ आएंगे?

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Bigg Boss 19: आवेज-नगमा ने टाली शादी, इस्माइल दरबार का बड़ा खुलासा, जल्द बनने वाले थे मियां-बीवी लेकिन…