[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 18 Finale: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सबसे पहले ईशा सिंह एलिमिनेट हुईं. उसके बाद चुम दरांग भी बाहर हो गईं. अब फिनाले में अनिवाश मिश्रा का भी…और पढ़ें
नई दिल्ली. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन बनेगा? हर किसी के मन में यही सवाल है. खैर कुछ ही देर में विजेता के नाम का ऐलान हो जाएगा. ग्रैंड फिनाले में ईशा सिंह, चुम दरांग का पत्ता साफ हो चुका है. वहीं, अब एक और कंटेस्टेंट फिनाले में आकर बाहर हो गए हैं. वो कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा हैं.
‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा ने हर सिचुएशन का डटकर सामना किया और अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली. खैर, अविनाश टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में असफल हो गए और फिनाले में आकर बाहर हो गए. इस बीच होस्ट सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की तारीफ की. उन्होंने बताया कि अविनाश शो में सबसे ज्यादा एक्टिव थे. भाईजान ने अविनाश को फ्यूचर के लिए के लिए बधाई भी दी. फाइनलिस्ट में 6 कंटेस्टेंट पहुचे थे और अब ‘बिग बॉस 18’ विनर की ट्रॉफी के लिए करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच मुकाबला होगा.
फिनाले में शामिल हुए आमिर खान
शो के ग्रैंड फिनाले में जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे. सलमान खान ने बतााया कि जुनैद के पिता आमिर खान उनके अच्छे दोस्त हैं. जुनैद खान और खुशी ने मिलकर अपनी फिल्म को प्रमोट किया. इस बीच शो में आमिर खान ने एंट्री मारी और फिर सलमान खान के साथ मिलकर मस्ती-मजाक किया.
विनर को मिलेगी कितनी रकम?
बताते चले कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर को ट्रॉफी के साथ कितने लाख रुपये का कैश मिलेगा. यह भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जो भी विजेता बनेगा, उसे 50 लाख रुपये बौतर इनाम मिल सकते हैं. ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला था. अब देखना होगा ‘बिग बॉस 18’ के विनर का ताज किससे सिर सजेगा और इनाम में कितनी रकम मिलती है.
January 20, 2025, 00:04 IST
[ad_2]
Bigg Boss 18 Finale: एलिमिनेट हुए अविनाश मिश्रा, टॉप 3 में पहुंचे रजत दलाल-विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा