in

Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं कशिश कपूर, बाहर होते ही रिवील किया विनर का नाम, ईशा सिंह पर किया ये कमेंट Latest Entertainment News

Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं कशिश कपूर, बाहर होते ही रिवील किया विनर का नाम, ईशा सिंह पर किया ये कमेंट Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है. लोगों की एक्साइटमेंट इस शो को लेकर बहुत बढ़ गई है. हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी. सभी कंटेस्टेंट्स जीत के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. शो से एक कंटेस्टेंट को फिनाले वीक से पहले ही बाहर कर दिया गया है.

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में  वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली कशिश कपूर  एविक्ट हो गई हैं. फिनाले वीक से पहले उनका सफर खत्म हो गया है.  इसके अलावा इस हफ्ते नॉमिनेशन में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और रजत दलाल भी शामिल हैं.

कशिश को पहले से ही पता था

‘बिग बॉस 18’ के फैमिली वीक में कशिश कपूर की मां आई थीं, और कशिश ने अपनी मां से कहा था कि वह टॉप 5 में नहीं पहुंच पाएंगी. उन्होंने बताया था कि ‘मैूं जानती हूं कि मैं टॉप 5 में नहीं जाऊंगी, क्योंकि इस दुनिया में हमेशा वही जीतता है जो राजा का बेटा होता है.’ अब यह बात सच होती नजर आ रही है.

एविक्शन पर कशिश का सवाल

कशिश कपूर ने अपने एविक्शन पर सवाल उठाए हैं. अपने लॉगआउट इंटरव्यू में कशिश ने कहा कि अगर किसी कंटेस्टेंट को बाहर होना चाहिए था, तो वह ईशा सिंह हो सकती थीं, क्योंकि कशिश को लगता है कि ईशा का घर में अविनाश मिश्रा के अलावा कोई योगदान नहीं है.



[ad_2]
Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं कशिश कपूर, बाहर होते ही रिवील किया विनर का नाम, ईशा सिंह पर किया ये कमेंट

भूकंप से कांपी भारत के इस बड़े राज्य की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News

भूकंप से कांपी भारत के इस बड़े राज्य की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News

China rolls out plan to tackle growing issue of dementia  Today World News

China rolls out plan to tackle growing issue of dementia Today World News