
[ad_1]
नई दिल्ली : सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बहुत पास है. ऐसे में शो में रोजाना कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है. शो में हर किसी की धड़कने तेज हो गई हैं. सभी को इस बात का डर है कि कब कौन घर से बाहर हो जाएगा. हाल ही में वोटिंग के बेस्ड पर श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर कर दिया गया. इस बात की जानकारी ‘biggbosstak’ के इंस्टा हैंडल पर दी गई. अब शो में चुम दारंग जो सच बोलने से नहीं डरती हैं. उन्होंने विवियन डीसेना के साथ अविनाश मिश्रा की दोस्ती को लेकर उनसे खुलकर बात की. उन्होंने अपने मन की बात सामने रखी और उन दोनों को बुलाया.

शो के हालिया एपिसोड में चुम दारंग ने दोस्ती के बारे में बात की कि विवियन की पत्नी नूरन एली ने अविनाश के बिहेवियर पर बोला था. नूरन ने कहा था कि अविनाश की दोस्ती सच्ची नहीं है. चुम ने आगे कहा, ‘नूरन भाभी ने आपकी दोस्ती को नकली क्यों कहा? इसका मतलब है कि उन्होंने कुछ ऐसा देखा होगा जो हमें नहीं दिखा.’ चुम ने साफ तौर पर कहा कि अगर उन्हें घर में कुछ गलत लगता है, तो वह उस पर सवाल जरूर उठाएंगी.
अविनाश ने दी सफाई, चुम ने किया पलटवार
अविनाश दारंग ने चुम से कहा कि उनकी और विवियन की दोस्ती पर सवाल उठाने का उन्हें कोई हक नहीं है लेकिन चुम ने पलटवार करते हुए कहा, ‘एक दुश्मन एक नकली दोस्त से बेहतर होता है. इसके बाद, चुम ने अविनाश पर नकली दोस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नूरन ने कुछ कहा है, तो उसकी वजह भी होगी.’
फिनाले से पहले लोगों की बढ़ी एक्साइटमेंट
चुम और अविनाश के बीच की यह तीखी बहस लोगों के बीच एक्साइटमेंट ला रही है कि अब क्या होगा. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बात पर अपनी राय रखी है. शो का फिनाले पास आते-आते घर के सदस्यों के बीच लड़ाई और भी बढ़ती जा रही है. फिनाले से पहले घर के अंदर हो रही यह बहसें न केवल शो के एक्साइटमेंट को बढ़ा रही हैं, बल्कि इससे ये भी सवाल खड़ा होता हैं कि क्या विवियन और अविनाश की दोस्ती टिक पाएगी.
Tags: Bigg boss, Entertainment, Salman khan
[ad_2]
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले घर में छिड़ी जंग, चुम दारंग के साथ हुई अविनाश मिश्रा बहस