[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss: रियलिटी शो बिग बॉस का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड सलमान खान होस्ट करते हैं. इस रियलिटी शो का सबसे प्रतीक्षित और अक्सर सबसे विवादित हिस्सा होता है. यह सिर्फ एक एलिमिनेशन एपिसोड नहीं होता, बल्कि यहां घर के अंदर पूरे हफ्ते हुए झगड़ों, रणनीतियों और गंदे खेल का हिसाब होता है.
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस’ भारत का सबसे चर्चित रियलिटी शो है, जो अपने कंटेंट, कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ों और ट्विस्ट्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस शो का सबसे बड़ा हाईलाइट होता है ‘वीकेंड का वार’. इस एपिसोड में होस्ट सलमान खान मंच पर आकर पूरे हफ्ते की गतिविधियों पर घरवालों से बातचीत करते हैं. यह एपिसोड कई बार विवादों का गवाह भी बना है. आइए जानते हैं बिग बॉस के इतिहास में कौन-कौन से ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड सबसे ज्यादा विवादित रहे हैं.
रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला की बहस
सीजन 13 में रश्मि और सिद्धार्थ की तीखी बहसों ने बिग बॉस के घर का माहौल गर्म कर दिया था. एक बार रश्मि ने सिद्धार्थ पर ऐसी लड़की कहने का आरोप लगाया, जिस पर सलमान ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों को सख्त लहजे में समझाया था. यह सीन सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ.
सोशल मीडिया पर छिड़ गई थी बहस
सीजन 7 में सलमान खान ने एक टास्क के दौरान कुशाल टंडन और गौहर खान के व्यवहार की आलोचना की थी, जिस पर गौहर ने मंच पर ही जवाब देने की कोशिश की. दर्शकों ने इसे पक्षपात कहा और सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई थी.
रुबीना दिलैक-सलमान खान के बीच तनाव
सीजन 14 में रुबीना दिलैक ने जब सलमान खान के कुछ शब्दों को अपमानजनक बताया, तो उन्होंने मंच पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. यह एपिसोड चर्चा में आ गया था कि क्या सलमान ने कंटेस्टेंट्स के साथ कठोर व्यवहार किया.
अर्चना गौतम को मिली थी चेतावनी
सीजन 16 अर्चना गौतम को बुरे बर्ताव को लेकर सलमान खान ने कई बार सख्ती दिखाई. एक वीकेंड का वॉर एपिसोड में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मर्यादा नहीं रखी गई तो उन्हें शो से बाहर किया जा सकता है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
[ad_2]
Bigg Boss: ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के वो मौके, जब सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार, खूब हुआ था विवाद