in

Bigg Boss: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अमाल-अभिषेक, खौला घरवालों का खून, उतारे माइक तो बोले बिग बॉस- धमकियां… Latest Entertainment News

Bigg Boss: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अमाल-अभिषेक, खौला घरवालों का खून, उतारे माइक तो बोले बिग बॉस- धमकियां… Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss Latest Promo: बिग बॉस 19 अपने जबरदस्त टास्क और ट्विस्ट की वजह से काफी चर्चा में है. शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें घरवालों के बीच टकरार के साथ बगावत देखने को मिली. तो बिग बॉस ने सभी को एक साथ बैठकर बता दिया कि घर में नियम फॉलो ही करने होंगे.

ख़बरें फटाफट

बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.

नई दिल्ली. बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में हैं. घर में रोज नए ड्रामा और कलैश देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड यानी बिग बॉस के 40वें दिन घरवाले कैप्टेंसी टास्क करते नजर आए. कैप्टेंसी टास्क के गार्डन एरिया में एक बड़ा गंदा डायनो बैठा है. घरवाले इस डायनासोर को घरवालों के नाम के अंडे खिलाकर कैप्टेंसी रेस से बाहर कर रहे हैं. अब तक शो से अभिषेक बजाज, प्रणित, अमाल, अशनूर , शहबाज और बशीर कैप्टेंसी रेस से बाहर हो चुके हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद बिग बॉस का मानना है कि आज भी तगड़ा मसाला देखने को मिलने वाले हैं.

शो के दो नए प्रोमो वायरल हो रहे हैं. जहां पहले वीडियो में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस और झगड़ा होता हुआ नजर आ रही है. वहीं, दूसरे प्रोमो में घरवालों की हेकड़ी बिग बॉस उतारते नजर आ रहे हैं.

अभिषेक-अमाल के बीच हुई तीखी बहस

जारी प्रोमो के मुताबिक, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस और झगड़ा होता हुआ नजर आ रही है. यह झगड़ा कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौच करने के साथ ही हाथापाई तक आ पहुंचे. इस पूरे विवाद की वजह अशनूर कौर से जुड़ा एक कमेंट था. दरअसल, अमाल ने अशनूर के जरिए अभिषेक को कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन वह उन पर भड़क उठे. दोनों के बीच हुई बहस इतनी तेज हो गई कि घर के बाकी सदस्यों को उन्हें रोकना पड़ा. घरवालों की कई कोशिशों के बावजूद भी अभिषेक और अमाल की लड़ाई नहीं रुकी और आखिर में बिग बॉस को टास्क ही रद्द करना पड़ा.

View this post on Instagram



[ad_2]
Bigg Boss: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अमाल-अभिषेक, खौला घरवालों का खून, उतारे माइक तो बोले बिग बॉस- धमकियां…

Tata Capital IPO: Grey Market से 55% सस्ता| Paisa Live Business News & Hub

Tata Capital IPO: Grey Market से 55% सस्ता| Paisa Live Business News & Hub

करोड़ों यूजर्स मुश्किल में, इसी महीने बंद हो जाएगा Windows 10 के लिए सपोर्ट, आगे क्या रास्ता? Today Tech News

करोड़ों यूजर्स मुश्किल में, इसी महीने बंद हो जाएगा Windows 10 के लिए सपोर्ट, आगे क्या रास्ता? Today Tech News