in

Bigg Boss के घर में लगी कचहरी, कटघरे में खड़े हुए कशिश-अविनाश, घरवालों को मिला नया टाइम गॉड Latest Entertainment News

Bigg Boss के घर में लगी कचहरी, कटघरे में खड़े हुए कशिश-अविनाश, घरवालों को मिला नया टाइम गॉड Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली.  ‘बिग बॉस’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे शो में रोमांच भी बढ़ते जा रहा है. जनवरी 2025 में टीवी के इस पॉपुलर रियलिटी शो का फिनाले होने वाला है. ऐसे में हर कंटेस्टेंट जी-जीन से फिनाले में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी वजह से घरवालों के रिश्ते भी तेजी से बदलते दिख रहे हैं. कभी दोस्त दुश्मन बन बैठते हैं, तो कभी दुश्मनोंं के बीच दोस्ती होते दिखती है. हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से एक-दूसरे के बेहद करीबी रहे विवियन डिसेना और शिल्पा शिरोडकर भी जीत की चाह में एक-दूसरे के खिलाफ हो गए. वहीं अपकमिंग एपिसोड में विवियन डिसेना और अविनाश भी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले हैं.

कलर्स टीवी ने ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें बिग बॉस का घर कचहरी में तब्दील होते दिख रहा है. घर में दो कटघरे लगे हुए हैं जिसमें कशिश और अविनाश खड़े नजर आ रहे हैं. कटघरे में खड़े होकर कशिश और अविनाश एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं. इसके साथ ही ईशा सिंह कशिश से कहते दिखती हैं कि वो अविनाश के साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश कर रही थीं, जबकि एक्टर को उनमें बिलकुल भी इंटरेस्ट नहीं था.

शिल्पा का अविनाश से उठा भरोसा
ईशा सिंह के बाद बाकी घरवालों ने भी सामने आकर दोनों कंटेस्टेंट्स पर इल्जाम लगाया. इससे पहले शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग मिलकर अविनाश के बारे में बात कर रही थीं. शिल्पा चुम से कहते दिख रही थीं कि वो इसलिए अविनाश पर भरोसा नहीं करती हैं क्योंकि वो सब बातों को इधर-उधर कर देते हैं और बाद में उनके सीक्रेट्स को उनके ही खिलाफ इस्तेमाल करते हैं.

प्रोमो



[ad_2]
Bigg Boss के घर में लगी कचहरी, कटघरे में खड़े हुए कशिश-अविनाश, घरवालों को मिला नया टाइम गॉड

पंजाब में नए साल में शुरू होगी 260 खेल नर्सरियां:  सरकार की तैयारियां पूरी, कोच व सुपरवाइजर भर्ती, हर तरह की मिलेगी सुविधा – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नए साल में शुरू होगी 260 खेल नर्सरियां: सरकार की तैयारियां पूरी, कोच व सुपरवाइजर भर्ती, हर तरह की मिलेगी सुविधा – Punjab News Chandigarh News Updates

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति की बढ़ेंगी मुश्किलें, महाभियोग प्रस्ताव पेश – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति की बढ़ेंगी मुश्किलें, महाभियोग प्रस्ताव पेश – India TV Hindi Today World News