in

Big Bash T20 पर क्रिकेट बेटिंग रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्ता Today Sports News

Big Bash T20 पर क्रिकेट बेटिंग रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्ता Today Sports News

[ad_1]

Delhi Police Busted Cricket Betting Racket for BBL T-20: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर क्रिकेट लीग 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. इसका नाम बिग बैश लीग टी20 है. इस लीग की भारत में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग (BBL) के मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस ने करोल बाग के जोशी रोड पर चल रहे इस रैकेट का पर्दाफाश किया.

पुलिस छापेमारी और खुलासा
दिल्ली क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करोल बाग स्थित एक फ्लैट में सट्टेबाजी का काम चल रहा है. शनिवार सुबह 11:30 बजे पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां लाइव क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जांच में पाया गया कि आरोपी बिग बैश लीग 2024-25 के सातवें टी20 मैच (होबार्ट हरिकेन्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स) पर सट्टेबाजी कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी राजू वैष्णव ने जोशी रोड स्थित यह फ्लैट ₹45,000 मासिक किराए पर लिया था. पुलिस के मुताबिक, राजू इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है.

पुलिस ने फ्लैट से 24 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और सट्टेबाजी के रिकॉर्ड जब्त किए हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क
इस रैकेट में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों का इस्तेमाल हो रहा था. ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए मुख्य आरोपी जागृत सहानी ने एक वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी. वहीं, ऑफलाइन सट्टेबाजी के लिए यह समूह नोटपैड पर हिसाब रखता था.

  • गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
  • राजू वैष्णव (करोल बाग): रैकेट का मास्टरमाइंड और सुनार
  • जागृत सहानी (सनी) (करोल बाग): सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट
  • परवेश कुमार (करोल बाग): दर्जी का काम छोड़ सट्टेबाजी में आया
  • योगेश तनेजा (आगरा): पहले मेडिकल स्टोर पर काम करता था
  • तरुण खन्ना (आगरा): मेडिकल स्टोर के जरिए सट्टेबाजी में जुड़ा
  • मनीष जैन (जयपुर): पहले गैस स्टोव का काम करता था
  • कुशल (पाली, राजस्थान): मोबाइल दुकान चलाता था
  • गौतम दास (पाली, राजस्थान): मोबाइल दुकान का मालिक
  • हरविंदर दयाल (आगरा): मोबाइल रिपेयर का काम करता था
  • अजय कुमार (करोल बाग): कपड़ों की दुकान चलाता था

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?



[ad_2]
Big Bash T20 पर क्रिकेट बेटिंग रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्ता

अमेरिका के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन जरूरी मुद्दों पर करेंगे वार्ता – India TV Hindi Politics & News

अमेरिका के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन जरूरी मुद्दों पर करेंगे वार्ता – India TV Hindi Politics & News

SEBI इस दिन 28 प्रॉपर्टीज करेगा नीलाम, सस्ते दाम पर फ्लैट-प्लॉट खरीदने का होगा मौका – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI इस दिन 28 प्रॉपर्टीज करेगा नीलाम, सस्ते दाम पर फ्लैट-प्लॉट खरीदने का होगा मौका – India TV Hindi Business News & Hub