[ad_1]
शहर में फ्लैग मार्ग निकालने प्रशासनिक अधिकारी।
भिवानी। विधानसभा चुनावों के लिए जिलेभर के 941 बूथों पर सुरक्षा के लिए 57 पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा सात सशस्त्र सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसी के साथ राजस्थान होमगार्ड की भी नौ कंपनियों ने जिले में डेरा डाल दिया है। इसके अलावा आरपीएफ की एक और आईटीबीपी की दो कंपनियों के जवान भी जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे।
जिले में बाहरी लोगों की भी पहचान की जाएगी और फोन पर सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई भी प्रशासन करेगा। वीरवार को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा कंपनियों के जवानों के साथ लोकल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की अगुवाई खुद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने की। इस दौरान जिले भर के डीएसपी, पुलिस थाना प्रबंधकों के अलावा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के अंतर्गत आने वाली 54 -लोहारू और 59- बवानीखेड़ा (आरक्षित) के सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह ने पंचायत भवन में चुनाव के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टियों से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना होगा।
उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करना होगा। रंजीत कुमार सिंह ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग करें। अगर कोई बाहरी व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत प्रभाव से जिला से बाहर किया जाए। इसी प्रकार से गाड़ियों की भी सघनता से जांच की जाए। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट को फोन कॉल आने पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में जाकर रूट व मतदान केंद्रों की अच्छे से जांच कर लें। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टी के सदस्यों को पूर्ण तालमेल के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य अपने-अपने मोबाइल फोन की बैटरी को पूरी चार्ज कर ले और चार्जर को भी अपने साथ रखें।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निरंतर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ रहना होगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टियों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अलग-अलग नहीं हो सकते। इस बारे भारत चुनाव आयोग की स्पष्ट हिदायतें हैं। उन्होंने कहा कि लगातार दो दिनों तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टियों की गाड़ियां अपने-अपने क्षेत्र में लगातार आवागमन में रहनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलिंग पार्टियां अपने साथ वाले क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के संपर्क में भी रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी बुलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो इस पर तुरंत कार्रवाई आरंभ करें। बैठक में भिवानी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार तथा नगराधीश विपिन कुमार मौजूद थे।
200 मीटर की परिधि के अंदर स्थापित नहीं किया जा अस्थायी बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि मतदान के दिन पांच अक्तूबर को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय अभ्यर्थियों की ओर से मतदान केंद्रों पर अस्थायी बूथ स्थापित करने के दौरान किसी भी राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ओर से 200 मीटर की परिधि के अंदर अस्थायी बूथ स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। प्रत्येक बूथ पर केवल एक मेज और दो कुर्सियां रखी जा सकती हैं। बूथ स्थापित करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उन मतदान केंद्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी और बूथ स्थापित करने से पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से अनुमति लेनी अनिवार्य है। किसी भी सार्वजनिक, निजी सम्पति, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान व अस्पताल के निकट कोई भी राजनीतिक पार्टियों, निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान वैवकास्टिंग, सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर डीआरडीए हॉल, अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 1950 व 01664-246033 पर संपर्क कर सकते है। चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
देर शाम डीसी और एसपी ने शहर की सड़कों पर उतर लिया सुरक्षा का जायजा
वीरवार देर शाम को सुरक्षा एजेंसियों के जवानों के साथ लोकल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उपायुक्त महावीर कौशिक व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने भी शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर उतर सुरक्षा व्यवस्था जांची। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए वहीं लोगों से भी निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।
[ad_2]
Bhiwani News: 941 बूथों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी 57 पेट्रोलिंग पार्टी, सात एएसबी, नौ राजस्थान होमगार्ड की कंपनी