in

Bhiwani News: 3,510 किसानों की 82 हजार 976 क्विंटल सरसों की कराई सरकारी खरीद Latest Haryana News

Bhiwani News: 3,510 किसानों की 82 हजार 976 क्विंटल सरसों की कराई सरकारी खरीद Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। अब तक जिला मुख्यालय की चारा मंडी में 3,510 किसानों की 82 हजार 976 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। जबकि 66 हजार 250 क्विंटल सरसों की उठान हो चुकी है। इसी तरह भिवानी की नई अनाज मंडी में अब तक 81 हजार 221 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद कराई जा चुकी है। रोजाना तीन से चार हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है।

Trending Videos

जबकि भिवानी मंडी से अब तक 24,630 क्विंटल गेहूं की उठान हो चुकी है। जिले में गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद चल रही है। वहीं मंडियों में सरसों की आवक भी अब तेज हो गई है इसी के साथ गेहूं की आवक ने भी अब जोर पकड़ लिया है। हालांकि, मंडियों से गेहूं और सरसों की उठान लगातार कराई जा रही है।

इसकी वजह से नई आवक लेकर आने वाले किसानों को भी जगह नसीब हो रही है, लेकिन चारामंडी में आवक के मुकाबले उठान धीमी चल रही है। इसकी वजह से खुले आसमान के नीचे चारामंडी में हजारों क्विंटल सरसों की ढेरियां लगी हैं। जेसीबी के सहारे सरसों की ढेरियों को एकत्रित कर उन्हें पहाड़ की शक्ल दी जा रही है, ताकि नई आवक के लिए पर्याप्त जगह बनाई जा सके।

भराई के बाद कट़्टों की उठान भी धीमी है। वहीं किसानों का कहना है कि चारामंडी में खरीद के लिए उन्हें दो दिन इंतजार करना पड़ता है। शुरूआत में अधिकारी नमी बता रहे हैं फिर झराई और सफाई के बाद ही फसल की बोली करा रहे हैं।

-भिवानी की नई अनाज मंडी में अब तक 1,202 किसानों की 81 हजार 221 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद कराई जा चुकी है। जबकि 24,630 क्विंटल गेहूं की उठान कराई जा चुकी है। मंडी में गेहूं की लगातार आवक हो रही है। किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है।

#

– उमेद सिंह, इंचार्ज, खरीद एजेंसी, नई अनाज मंडी।

[ad_2]
Bhiwani News: 3,510 किसानों की 82 हजार 976 क्विंटल सरसों की कराई सरकारी खरीद

Bhiwani News: रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 20 दिन तक बाधित रहेंगी ट्रेनें Latest Haryana News

Bhiwani News: रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 20 दिन तक बाधित रहेंगी ट्रेनें Latest Haryana News

Lukaku stars as Napoli keep pressure on Serie A leaders Inter Today Sports News

Lukaku stars as Napoli keep pressure on Serie A leaders Inter Today Sports News