[ad_1]
“_id”:”673f6a9e9d89741d100a4931″,”slug”:”devnagar-colony-will-be-regular-till-31st-march-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-126110-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: 31 मार्च तक होगी देवनगर कॉलोनी होगी नियमित”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 21 Nov 2024 10:45 PM IST
देवनगर कॉलोनी में धरने पर बैठे लोगों के साथ विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवान
भिवानी। देवनगर कॉलोनी को नियमित कराए जाने की मांग के लिए जेल बाईपास चौक पर तीन दिनों से चल रहे धरना खत्म हो गया। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और विधायक ने धरने पर बैठे लोगों को 31 मार्च तक कॉलोनी को नियमित कराए जाने का आश्वासन दिया।
उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने की घोषणा की। उसके बाद विधायक सर्राफ को लोगों ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने धरने पर बैठे बुजुर्गों को माला पहनाई। इस दौरान विधायक की कॉलोनी से संबंधित घोषणा का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद सूर्या तंवर, शिव कुमार गोठवाल, शंकुतला,संजय देवसरिया के अलावा अनेक लोग मौजूद थे।
वीरवार दोपहर बाद विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह जेल बाईपास चौक पर चल रहे धरने पर पहुंचे। इस दौरान विधायक सर्राफ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि कॉलोनी को नियमित न करवाए जाने से लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। गलियां की कच्ची पड़ी है। पीने के पानी व सीवरेज लाइन भी नहीं डल पाई है। इसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्तें पूरी करता है। उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है। विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: 31 मार्च तक होगी देवनगर कॉलोनी होगी नियमित