भिवानी। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 30 युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 1.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी हिसार जिले के गांव डोबी निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भर्ती के नाम पर प्रत्येक युवक से छह-छह लाख रुपये लेते थे। हर उम्मीदवार को भर्ती कराने के नाम पर आरोपी को 50,000 रुपये का कमीशन मिलता था।
Trending Videos
पीड़ित पक्ष के नफे ने औद्योगिक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था कि उसने खुद को सेना में कर्नल बताने वाले व्यक्ति शिव प्रेम कुमार को 30 युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर कुल 1.31 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसने किसी भी युवा को न तो भर्ती करवाया और न ही उनके रुपये वापस दिए। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
#
आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी परवीन कुमार ने एक आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जिला हिसार के गांव डोबी निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि भर्ती करने के नाम पर उसे प्रत्येक उम्मीदवार से रुपये लेकर वह रुपये शिव प्रेम कुमार को देता था। आरोपी परमजीत को एक उम्मीदवार का कमीशन 50,000 रुपये मिलता था। इस मामले में पुलिस टीम पहले मुख्य आरोपी शिव प्रेम कुमार सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी परमजीत सिंह को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश जारी हुए हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: 30 युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर 1.31 करोड़ की ठगी का आरोपी पकड़ा