{“_id”:”67b8ceef5491d9b06f08f425″,”slug”:”board-office-will-remain-open-even-on-holidays-on-22-23-and-26-february-bhiwani-news-c-21-hsr1033-571047-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: 22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिन भी खुला रहेगा बोर्ड कार्यालय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 22 Feb 2025 12:37 AM IST
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ होगी। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 18 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड कार्यालय 22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिन भी खुला रहेगा।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि इस दौरान परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र के विवरणों में अशुद्धियों को ठीक किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी और विद्यालय मुखिया 22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिनों में भी बोर्ड कार्यालय में संबंधित शाखाओं में मूल रिकार्ड व सत्यापित प्रति सहित उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा करवाते हुए विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं आरंभ होने के उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधी अशुद्धियां ठीक नहीं की जाएंगी। इन दिनों में बोर्ड कार्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय शाखा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तक खुली रहेगे।
[ad_2]
Bhiwani News: 22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिन भी खुला रहेगा बोर्ड कार्यालय