[ad_1]
“_id”:”670da126e1eba346b70f48e4″,”slug”:”600-farmers-reached-the-market-with-the-arrival-of-15000-quintals-of-millet-bhiwani-news-c-125-1-pbt1004-124343-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: 15000 क्विंटल बाजरा की आवक के साथ मंडी पहुंचे 600 किसान”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 15 Oct 2024 04:24 AM IST
भिवानी। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय की मंडी में किसानों के बाजरा की सरकारी खरीद शुरू कराई गई। सोमवार को करीब 600 से अधिक किसान करीब 15 हजार क्विंटल बाजरा की आवक के साथ पहुंचे। वहीं 16400 क्विंटल बाजरा की सोमवार को सरकारी खरीद कराई गई। पोर्टल धीमा चलने की वजह से किसान परेशान हुए। हालांकि अब तक जिला मुख्यालय की मंडी में 3652 किसान करीब 95 हजार क्विंटल बाजरा बिक्री कर चुके हैं। जिसमें करीब 51 हजार क्विंटल बाजरे की उठान हुई है।
रविवार को मंडी में बाजरे की उठान कराई गई। सोमवार को दोपहर बाद ही बाजरे की खरीद शुरू कराई गई। शाम तक 16400 क्विंटल बाजरा किसानों से सरकारी एजेंसी ने खरीद कर डाला। नई आवक और पोर्टल धीमा चलने की वजह से किसानों को दिक्कतें भी हुई। पोर्टल दिन में कई बार बंद हुआ। जिसकी वजह से ऑनलाइन गेट पास देने में किसानों को काफी परेशानी हुई। वहीं नई आवक के साथ ही मंडी में अब जगह भी कम पड़ने लगी है। ऐसे में खरीद हो चुके बाजरा की भराई कराने के बाद उसके उठान को लेकर भी अधिकारी ढुलाई ठेकेदारों से लगातार तालमेल बैठाकर मंडी में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अब आवक तेज हो रही है तो किसानों की संख्या भी रोजाना ही बढ़ रही है। आवक भी अब 16 हजार से 20 हजार क्विंटल तक पहुंच रही है।
[ad_2]
Bhiwani News: 15000 क्विंटल बाजरा की आवक के साथ मंडी पहुंचे 600 किसान