भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं कक्षा के राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा कराई गई। इसमें 89,907 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकल के 24 मामले दर्ज किए गए। दूसरे की जगह परीक्षा देते एक परीक्षार्थी भी पकड़ा। ड्यूटी में कोताही बरतने पर प्रदेशभर से छह पर्यवेक्षक हटाए गए।
Trending Videos
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र राकवमावि निंदाना-03 में पर्यवेक्षक बलजीत प्रवक्ता हिंदी को ड्यूटी से हटाया गया। परीक्षा केंद्र रावमावि कथूरा-01(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक अश्वनी प्रवक्ता को कार्यमुक्त किया गया। प्रमुख केंद्र अधीक्षक राजीव कुमार प्रवक्ता वाणिज्य परीक्षा केंद्र में उपस्थित पाए गए और लिपिक कक्ष में फोटोस्टेट मशीन पाई गई। इस केंद्र पर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग बंद थी।
#
बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों की अनदेखी पर प्रमुख केंद्र अधीक्षक और पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। परीक्षा केंद्र सैनी शिक्षा निकेतन स्कूल करहेड़ा से पर्यवेक्षक अब्दुल फारूख टीजीटी और सुबेदीन जेबीटी को उनके कक्ष में छह नकल के केस बनाए जाने पर ड्यूटी से हटा दिया गया। परीक्षा केंद्र रावमावि बिरहोड़ से पर्यवेक्षक कविता देवी को परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया।
नूंह के परीक्षा केंद्र आईकेएम पब्लिक वमावि पिंनगवा-09 पर दूसरे की जगह परीक्षा देते एक युवक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब वीरवार को दसवीं कक्षा की पंजाबी विषय की परीक्षा में 28,538 और 12वीं कक्षा की कंप्यूटर व आईटी, आईटीईएस विषयों की परीक्षा में 11,086 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
[ad_2]
Bhiwani News: 12वीं के राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में नकल के 24 केस दर्ज