भिवानी। सीआईए द्वितीय पुलिस ने हिसार से मादक पदार्थ हेरोइन लेकर तोशाम की ओर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश, वार्ड नंबर 8, राजीव नगर, तोशाम और रणबीर, गांव भहराण, थाना महम, जिला रोहतक हाल निवासी बीपीएल कॉलोनी, तोशाम शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को सीआईए द्वितीय के उप निरीक्षक राजेश कुमार गश्त और पड़ताल ड्यूटी के दौरान खानक में मौजूद थे।
पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हिसार की तरफ से मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर तोशाम की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने खानक नाके पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल को रोककर जांच की। जांच में पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी नरेश के पास से 5.52 ग्राम और आरोपी रणबीर के पास से 2.67 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।