{“_id”:”67e849758941800b280e4b87″,”slug”:”the-body-found-on-the-highway-could-not-be-identified-even-after-three-months-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-131951-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: हाईवे पर मिले शव की तीन माह बाद भी नहीं हो पाई पहचान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 30 Mar 2025 12:56 AM IST
भिवानी। नेशनल हाईवे 52डी हिसार-राजगढ़ पर गांव मोतीपुरा बस स्टैंड के पास तीन माह पहले एक शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Trending Videos
सिवानी पुलिस को तीन मार्च की रात को नेशनल हाईवे 52डी हिसार राजगढ़ पर मोतीपुरा बस स्टैंड के समीप सड़क हादसे में चोटिल एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष थी और उसके दाहिने हाथ पर राजू लिखा हुआ था। मृतक सफेद रंग की लाइनदार स्वेटर और नीले रंंग की पेंट पहने था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने और इस संबंध में सड़क हादसा में मौत पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। लेकिन मृतक के संबंध में पुलिस अभी तक पहचान नहीं कर पाई है। इस संबंध में सिवानी पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई रणबीर ने बताया कि आम लोगों से भी लावारिस व्यक्ति के संबंध में सूचना देने की अपील की है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: हाईवे पर मिले शव की तीन माह बाद भी नहीं हो पाई पहचान