in

Bhiwani News: हर विधानसभा क्षेत्र में गुब्बारों से सजेगा एक पिंक बूथ Latest Haryana News

Bhiwani News: हर विधानसभा क्षेत्र में गुब्बारों से सजेगा एक पिंक बूथ Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक।

भिवानी। विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए 941 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा। चार बूथ महिलाओं को समर्पित रहेंगे। इन्हें पिंक बूथ कहा जाएगा। इन बूथों पर महिला अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी देंगी। इन बूथों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। वहां 2,628 नागरिक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

Trending Videos

जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने विभागीय अधिकारियों को इनकी तैयारी के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,75,902 मतदाता पंजीकृत। इनमें 4,62,538 पुरुष और 4,13,364 महिला मतदाता शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र लोहारू में कुल 2,05,489 वोट हैं, जिनमें 1,07,997 पुरुष और 97,492 महिला मतदाता हैं। भिवानी विस क्षेत्र में कुल 2,35,010 वोट हैं, जिनमें 1,23,168 पुरुष और 1,11, 842 महिला मतदाता हैं। तोशाम विस क्षेत्र में 2,20,604 वोट हैं, जिनमें से 1,17,009 पुरुष मतदाता और 1,03,595 महिला मतदाता हैं। बवानीखेड़ा विस क्षेत्र में 2,14,799 मतदाता हैं, जिनमें 1,14,364 पुरुष और 1,00,435 महिला मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार से जिले में कुल 4,62,538 पुरुष मतदाता और 4,75,902 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

ये रहेंगे पिंक बूथ

लोहारू विस क्षेत्र के बूथ नंबर 214 लोहारू के पिंक बूथ पर 666 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। भिवानी विस क्षेत्र के भिवानी शहर में केएम पब्लिक स्कूल का बूथ नंबर नौ है। वहां 972 मतदाता हैं। तोशाम विस क्षेत्र में तोशाम के मॉडल संस्कृति एसएसएस के बूथ नंबर 30 में 730 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बवानीखेड़ा के प्रेमनगर में 153 नंबर को पिंक बूथ बनाया गया है। वहां 260 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

जिले के बवानीखेड़ा में सबसे अधिक 2,464 सेवारत मतदाता

जिले में कुल मतदाताओं में से 8,275 सेवारत मतदाता हैं, जो डाकमत से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें से 7,929 पुरुष और 346 महिला मतदाता हैं। लोहारू क्षेत्र में 1,689, भिवानी में 1,970, तोशाम में 2,153 और बवानीखेड़ा में 2,464 सेवारत मतदाता हैं।

भिवानी में 85 साल से अधिक उम्र के सर्वाधिक 2,816 मतदाता

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को अपने वोट डालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप उनको मतदान केंद्र पर रैंप और व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन इन सब सुविधाओं को जुटा रहा है। जिले में 10,951 बुजुर्ग मतदाताओं की आयु 85 के पार है। इनमें सबसे अधिक 2,816 भिवानी विस क्षेत्र से हैं। लोहारू विस क्षेत्र में 2,687, तोशाम में 2,728 और बवानीखेड़ा में 2,710 मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 साल से अधिक है। इन मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है, जो इनकी इच्छा पर निर्भर है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार इन सभी से उनके घर से ही मतदान के बारे में पूछ लिया गया है।

जिले में हैं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के 7,560 मतदाता

जिले में कुल 7,560 मतदाता 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं, इनमें सबसे अधिक बवानीखेड़ा विस क्षेत्र में 2,118 लोग हैं, जबकि भिवानी में 2,049, लोहारू विस क्षेत्र में 1,859 और तोशाम में 1,534 मतदाताओं की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है, इनको भी घर से मतदान करने की सुविधा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन दिव्यांग मतदाताओं से उनकी राय जानी जा चुकी है।

[ad_2]
Bhiwani News: हर विधानसभा क्षेत्र में गुब्बारों से सजेगा एक पिंक बूथ

पंजाब के पांच जिलों में बारिश की संभावना:  किसी तरह का अलर्ट नहीं, तापमान में 1.1 डिग्री बढ़ा, चंडीगढ़ में भी छाएंगे बादल – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब के पांच जिलों में बारिश की संभावना: किसी तरह का अलर्ट नहीं, तापमान में 1.1 डिग्री बढ़ा, चंडीगढ़ में भी छाएंगे बादल – Punjab News Chandigarh News Updates

Karnal News: सुपरवाइजर की हत्या के दो और आरोपी काबू Latest Haryana News

Karnal News: सुपरवाइजर की हत्या के दो और आरोपी काबू Latest Haryana News