भिवानी। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी से संचालित होंगी। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में पांच लाख परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे, जिनके लिए 1500 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
Trending Videos
उन्होंनेे बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक नियमित, मुक्त विद्यालय, री-अपीयर/सीटीपी, अतिरिक्त व अंक सुधार विषय) की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होकर 19 मार्च तक संचालित होंगी। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक नियमित, मुक्त विद्यालय, सीटीपी, कम्पार्टमेंट, री-अपीयर, अतिरिक्त व अंक सुधार विषय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक संचालित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी।
परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक होंगी। बोर्ड सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत मेहनत व लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें।
[ad_2]
Bhiwani News: हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की 27 फरवरी से होंगी वार्षिक परीक्षाएं