[ad_1]
पूर्व सांसद को मांगपत्र सौंपते प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के सदस्य।
भिवानी। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनिया व जिला प्रधान राजेश कुमार कालुवास के नेतृत्व में राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री के नाम पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि जेबीटी से टीजीटी के पद पर पदोन्नत हुए शिक्षकों को कार्यग्रहण करवाने के लिए जेबीटी से टीजीटी, गणित, संस्कृत, पंजाबी, हिंदी, विज्ञान तथा फिजिकल एजुकेशन विषय की पदोन्नति सूचियां जारी की गई थीं। उसके बाद सभी पदोन्नत जेबीटी शिक्षकों ने आचार संहिता लगने से पूर्व स्कूल प्रेफरेंस भर दी थी।
संगठन सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों की ओर से प्रेफरेंस भरवाने के 14 दिन बीत जाने के बावजूद स्कूल आवंटन की सूची जारी नहीं की गई है। इसकी वजह से पदोन्नत हुए शिक्षकों में उदासी बनी हुई है। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी व मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की गई कि जल्द से जल्द पदोन्नत हुए शिक्षकों को स्टेशन आवंटित किए जाए। मांगपत्र देने वाले शिक्षकों में जंगबीर कासनियां, राजेश कालुवास, राजकुमार वर्मा, अरविंद शर्मा, धीरज कटारिया उपस्थित हुए।
[ad_2]
Bhiwani News: हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने सांसद किरण चौधरी को सौंपा मांगपत्र